IND vs NZ 1st Test Day 4: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 107 रनों का लक्ष्य, दिलचस्प रहा बैंगलोर टेस्ट का चौथा दिन
IND vs NZ 1st Test Day 4: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया है. मैच का चौथा दिन काफी दिलचस्प रहा.
बैंगलोर टेस्ट का चौथा दिन काफी दिलचस्प रहा. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग करने तो उतरी. लेकिन सिर्फ 4 गेंदें ही खेल पाई. चौथे दिन का अंत हो चुका है. अब भारत को जीत के लिए हर हाल में जल्दी ही 10 विकेट लेने होंगे. लेकिन यह मुकाबला फिलहाल न्यूजीलैंड के पक्ष में है.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
मैच अब शुरू होने की उम्मीद कम है. मैदान पर कवर्स आ गए हैं. आसमान में काले घने बादल हैं और बारिश शुरू हो गई है.
कम रौशनी की वजह से फिलहाल खेल रुका हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा ने अंपायर्स से बात की है. वे नाराज लग रहे हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं.
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करने आए हैं. भारत ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर सौंपा है.
टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया है. सरफराज खान ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए. ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली ने 70 रनों का योगदान दिया. रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका.
न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 24.3 ओवरों में 102 रन दिए. विलियम ओरुक ने 21 ओवरों में 92 रन देकर 3 विकेट लिए. अजाज पटेल ने 2 विकेट झटके. टिम साउदी और ग्लेन फिलिप्स को एक-एक विकेट मिला.
टीम इंडिया का नौवां विकेट गिरा. जसप्रीत बुमराह जीरो पर आउट हुए. उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब मोहम्मद सिराज बैटिंग करने आए हैं.
टीम इंडिया का आठवां विकेट गिरा. रविचंद्रन अश्विन महज 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब जसप्रीत बुमराह बैटिंग करने आए हैं.
भारत ने 100 रनों की बढ़त पूरी कर ली है. टीम इंडिया ने 97 ओवरों में 457 रन बनाए हैं. इस तरह बढ़त 101 रनों की हो गई है. अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
भारत ने 95 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 453 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने 97 रनों की बढ़त बना ली है. रविचंद्रन अश्विन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुलदीप यादव अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
टीम इंडिया सातवां विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें ओरुक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 85 रनों की बढ़त बनाई है. उसने 92.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 441 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन बैटिंग करने आए हैं. रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. टी-ब्रेक के बाद मुकाबला शुरू हो गया है.
भारत का छठा विकेट गिरा. केएल राहुल 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ओरुक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम इंडिया ने टी-ब्रेक तक 6 विकेट के नुकसान के साथ 438 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद हैं.
ऋषभ पंत दूसरी पारी में 99 के स्कोर पर आउट हो गए हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के गेंदबाज विलियम ने क्लीन बोल्ड किया. अब भारत का दूसरी पारी में स्कोर 433/5 हो गया है. टीम इंडिया की कुल बढ़त 77 रन की है.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. सरफराज खान 150 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें टिम साउदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 84.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 408 रन बनाए हैं.
सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन बना दिए हैं. वे 194 गेंदों में 18 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. टीम इंडिया ने 52 रनों की बढ़त बना ली है. भारत ने 84 ओवरों में 408 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 89 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 49 रनों की बढ़त बना ली है. उसने दूसरी पारी में 405 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. सरफराज 148 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 174 रनों की साझेदारी हुई है.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 400 रन बना लिए हैं. सरफराज खान 177 गेंदों में 146 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 169 रनों की साझेदारी हुई है. भारत ने अभी 44 रनों की बढ़त बना ली है.
टीम इंडिया ने 74 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 364 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 70 गेंदों में 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. सरफराज खान 128 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 16 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. भारत ने 8 रन की बढ़त बना ली है.
भारत ने न्यूजीलैंड के बराबर स्कोर बना लिया है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 73 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 356 रन बनाए हैं. सरफराज 126 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 64 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत के लिए सरफराज खान और ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ओवर लेकर आए हैं. सरफराज 125 रन और पंत 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैच शुरू होने को लेकर अपडेट मिल गया है. मुकाबला दोपहर 1.50 बजे शुरू होगा. मैदान को बारिश बंद होने के बाद तैयार किया जा रहा है.
गुड न्यूज है दोस्तों. बारिश रुक गई है और कवर्स भी हट रहे हैं. अगर यही स्थिति रही तो जल्द ही मैच शुरू होगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
बारिश अभी भी हो रही है. लिहाजा मैच शुरू नहीं हो पाएगा. टीम इंडिया के साथ-साथ फैंस को भी इंतजार करना होगा. मैदान पर अभी भी कवर्स हैं.
बैंगलोर में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. लंच ब्रेक का टाइम खत्म हो चुका है. लेकिन अभी मैच शुरू नहीं हो पाएगा. फैंस को इंतजार करना होगा.
भारत ने 71 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 344 रन बना लिए हैं. लेकिन बारिश की वजह से मैच रुक गया. हालांकि अभी लंच ब्रेक चल रहा है. अगर बारिश नहीं हुई तो 12 बजे से मैच की शुरुआत हो जाएगी.
पहले सरफराज खान ने शतक लगाया. अब ऋषभ पंत ने अर्धशतक पूरा कर लिया. पंत ने 55 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर फिफ्टी पूरी की. टीम इंडिया ने 71 ओवर में 344/3 रनो बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब टीम इंडिया सिर्फ 12 रनों से पीछे रह गई है. सरफराज 125 और पंत 53 रनों पर खेल रहे हैं. 71 ओवर का खेल पूरा होने के बाद बारिश कारण मुकाबला रुक गया.
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया वापसी की राह पर दिख रही है. सरफराज खान शतक लगा चुके हैं और ऋषभ पंत भी पैरा जमाते हुए नजर आ रहे हैं. 64 ओवर पूरे हो जाने के बाद टीम इंडिया ने 302/3 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब टीम इंडिया 54 रन से पीछे है. सरफराज 114 और पंत 24 रनों के स्कोर पर पहुंच गए हैं.
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया वापसी की राह पर दिख रही है. सरफराज खान शतक लगा चुके हैं और ऋषभ पंत भी पैरा जमाते हुए नजर आ रहे हैं. 64 ओवर पूरे हो जाने के बाद टीम इंडिया ने 302/3 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब टीम इंडिया 54 रन से पीछे है. सरफराज 114 और पंत 24 रनों के स्कोर पर पहुंच गए हैं.
सरफराज खान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा. इस शतक के जरिए उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल हालात से बाहर निकाला. सरफराज ने 110 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. टीम इंडिया ने 57 ओवर में 275/3 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. सरफराज के साथ क्रीज पर मौजूद पंत ने 2 चौकों की मदद से 11 रन बना लिए हैं.
बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. सरफराज खान ने शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों पर दवाब बनाया. पंत और सरफराज की जोड़ी टीम इंडिया को धीरे-धीरे मैच में वापस ला रही है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट के चौथा दिन का खेल शुरू हो गया है. सरफराज खान के साथ ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन लाइव अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बेंगलुरु टेस्ट के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. तीसरा दिन समाप्त होने तक टीम इंडिया कुछ ठीक स्थिति में नजर आई थी. विराट कोहली और सरफराज खान ने भारतीय टीम को स्थिरता प्रदान की. हालांकि किंग कोहली तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे, जबकि सरफराज क्रीज पर मौजूद है.
तीसरा दिन पूरा हो जाने के बाद टीम इंडिया अभी 125 रनों से पीछे है. भारतीय टीम ने तीसरा दिन खत्म होने तक 231/3 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. भले ही टीम इंडिया ने अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगा लिया हो, लेकिन टीम अब भी मुकाबले में काफी पीछे है. टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को पहले तो 125 रनों की बढ़त बराबर करनी होगी और फिर न्यूजीलैंड को अच्छा टारगेट देना होगा.
पहली पारी में जल्दी ऑलआउट होने से बिगड़ा टीम इंडिया का खेल
भारतीय टीम ने बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान भारतीय टीम के कुल 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, जिसमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन शामिल थे. टीम के लिए ऋषभ पंत ने 20 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी.
न्यूजीलैंड ने पहली पारी मे बनाया विशाल स्कोर
टीम इंडिया को 46 रनों पर ऑलआउट करने के बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 402/10 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली. इस तरह न्यूजीलैंड ने मुकाबले में बढ़त हासिल की. हालांकि अब टीम इंडिया बढ़त हासिल करने की तरप देख रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -