IND vs NZ: विराट कोहली और केएल राहुल का कटेगा पत्ता? न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI
IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 16 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा.
IND vs NZ 1st Test India Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज (16 अक्टूबर, बुधवार) से हो रहा है. सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी. मुकाबले में रोहित शर्मा बड़ी ही दिलचस्प प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. क्या बेंगलुरु टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की छुट्टी होगी? तो आइए जानते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को सरफराज खान के ऊपर तरजीह दी गई थी. अब बेंगलुरु में खेले जाने वाले टेस्ट में सरफराज को केएल राहुल से ऊपर तरजीह दी जा सकती है. सरफराज ने ईरानी कप में मुंबई के लिए खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था.
विराट कोहली होंगे बाहर
बेंगलुरु टेस्ट में विराट कोहली का बाहर होना लगभग असंभव है, क्योंकि उनका कोई बेहतर रिप्लेसमेंट नहीं है. कोहली को आसानी से प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नजर आए थे.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं. फिर नंबर तीन की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिल सकती है.
फिर विराट कोहली नंबर चार पर आकर मिडिल ऑर्डर की शुरुआत कर सकते हैं. कोहली के बाद टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट ऋषभ पंत नंबर पांच पर दिखाई दे सकते हैं. फिर अगर सरफराज खान को मौका मिलता है, तो वह नंबर छह पर नजर आ सकते हैं. बाकी रवींद्र जडेजा नंबर सात की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट
बॉलिंग डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकश दीप के कंधो पर हो सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल/सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें...