IND vs NZ 1st Test Weather Forecast And Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर, बुधवार से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने पहले टेस्ट के लिए जमकर तैयारी की है, लेकिन बारिश इन तैयारियों पर पानी फेरने की अलग ही प्लानिंग कर रही है. मौसम के पूर्वानुमान को देखा जाए तो पता चलता है कि 5 दिन के मुकाबले में 4 दिन बारिश की संभावना है. 


मुकाबला शुरू होने से एक दिन पहले यानी मंगलवार (15 अक्टूबर) को सुबह बेंगलुरु में झमाझम बारिश देखने को मिली, जो कहीं ना कहीं चिंता बढ़ा रही है. यह बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है. मुकाबले के 4 दिन बारिश होने के ज्यादा आसार हैं. 


चार दिन बारिश के हैं ज्यादा आसार


एक्यूवेदर के मुताबिक, बेंगलुरु में टेस्ट के पांचों दिन यानी 16 से 20 अक्टूबर तक बारिश के आसार हैं, जिसमें 4 दिन ज्यादा झमाझमा बारिश हो सकती है, जबकि एक दिन बारिश कुछ कम देखने को मिल सकती है. 


मुकाबले के पहले दिन यानी 16 अक्टूबर, बुधवार को करीब 41 प्रतिशत बारिश आने की संभावना है. फिर अगले दिन 40 प्रतिशत और तीसरे दिन सबसे ज्यादा 67 फीसद बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा चौथे दिन सबसे कम सिर्फ 25 प्रतिशत ही बारिश आने की सभावना है. फिर मुकाबले के पांचवें यानी आखिरी दिन बारिश होने के करीब 42 फीसद आसार हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि फैंस इस मुकाबले का लुत्फ ले पाते हैं या नहीं. देखने वाली दिलचस्प बात यह भी होगी कि मौसम का पूर्वानुमान कितना सही होता है. 


टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.


टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम


टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, जैकब डफी, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.


 


ये भी पढ़ें...


'वो पाकिस्तान के लिए क्रिकेट बेचते हैं', बाबर आजम पर रमीज राजा ने दिया चौंकाने वाला बयान