एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs NZ 1st: टीम इंडिया की लगातार जीत पर न्यूजीलैंड ने लगाया विराम, 10 विकेट से मात देकर दर्ज की 100वीं जीत
टॉम लाथम सात और टॉम ब्लंडल दो रन बनाकर नाबाद रहे. यह न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत भी है. भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीत लिया है. यहां बेसिन रिसर्व के मैदान पर न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दुनिया में हर जगह बेहतरीन बल्लेबाजी करने का दम भरने वाली कोच रवि शास्त्री की यह भारचीय टीम दोनों पारियों में कुल 356 रन बना पाई. पहली पारी में भारत ने सिर्फ 165 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने पहली पारी मं ही 348 रन बना भारत पर 183 रनों की बढ़त ले ली. भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी विफल रहे और सिर्फ 191 रन ही बना पाए जिससे कीवी टीम को जीत के लिए सिर्फ नौ रन बनाने थे, लिहाजा उसने बिना कोई विकेट खोए यह रन बना जीत हासिल की.
The 10-wicket loss was 🇮🇳's first defeat in the ICC World Test Championship 🏆 #NZvIND pic.twitter.com/FletOSBASs
— ICC (@ICC) February 24, 2020
टॉम लाथम सात और टॉम ब्लंडल दो रन बनाकर नाबाद रहे. यह न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत भी है. भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की. टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी पर थी. यह दोनों तीसरे दिन क्रमश: 25 और 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
शुरू से टीम इंडिया पर भारी था न्यूजीलैंड
टीम के खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि विहारी पवेलियन लौट लिए. वह अपने खाते में इजाफा नहीं कर पाए. विहारी को टिम साउदी ने बोल्ड किया. रविचंद्रन अश्विन भी साउदी का शिकार बने. साउदी ने चार रन बनाने वाले अश्विन को 162 रनों पर आउट किया. ईशांत शर्मा ने विकेट पर खड़े होकर रहाणे का साथ देने की कोशिश की लेकिन अपनी पारी की 21वीं गेंद पर ही वे कोलिन डी ग्रांडहोम का शिकार हो गए. उन्होंने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए.
अगला नंबर रहाणे का था. बाउल्ट की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद रहाणे के बल्ले के किनारे को छूते हुए विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों में जा समाई. रहाणे ने 75 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाए. ऋषभ पंत की 25 रनों की पारी का अंत साउदी ने 191 के कुल स्कोर पर किया और साउदी ने ही तीन गेंद बाद जसप्रीत बुमराह को पवेलियन भेज भारत को ऑल आउट कर दिया.
नहीं चल पाया एक भी बल्लेबाज
इस पारी में भारत के लिए कोई रन बना सका था तो वो रहे मयंक अग्रवाल. मयंक ने 99 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली. वह तीसरे दिन ही पवेलियन लौट चुके थे. मयंक ने पहली पारी में संयम से खेलते हुए 34 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने पांच विकेट लिए. ट्रेंट बाउल्ट ने चार सफलताएं अर्जित कीं. डी ग्रैंडहोम के हिस्से एक विकेट आया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion