Shubman Gill On His Performance: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रच दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया. पारी का आगाज करने आए शुभमन ने कीवी गेंदबाजों को बखिया उधेड़ते हुए 208 रन की पारी खेली. उन्होंने ये 208 रन 149 गेंद पर 19 चौके और 9 छक्कों के जरिए बनाए. वह भारत की तरफ से वनडे क्रिेकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. शुभमन को यादगार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित होने बाद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कहा मै ऐसा करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था. 


बेसब्री से इंतजार था


शुभमन गिल ने प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा, मैं जो करना चाहता था उसे करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था. मैं आगे बढ़ना चाहता था लेकिन कई बार विकेट गिरने की वजह से आप ऐसा नहीं कर पाते. मुझे इसे अंत में करना है. जब गेंदबाज शीर्ष पर होता है, तो आपको उन्हें दबाव में लाना होता है. नहीं तो उनके लिए डॉट बॉल करना आसान होता है. मैंने सिंगल और बाउंड्री के जरिए गेंदबाजों को दबाव में लाने की कोशिश की. 46वें या 47वें ओवर में छक्के लगाने से पहले मैं 200 रन के बारे में नहीं सोच रहा था. उसके बाद मुझे लगा कि दोहरा शतक हो सकता है. मैं इसे वाह वाली फीलिंग नहीं कहूंगा, लेकिन जब गेंद बल्ले से जाती है तो अच्छा लगता है. इससे संतुष्टि की अनुभूति होती है. 


शुभमन ने बनाए कई रिकॉर्ड


न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी के दौरान शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड बनाए. वह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. वह भारत के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में सबसे तेज एक हजार रन पूरे किए. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया विराट और शिखर ने 24-24 वनडे पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे. वहीं शुभमन ने 19 पारियों यह करिश्मा कर दिखाया. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: दोस्तों को याद आए मोहम्मद सिराज के साथ बिताए दिन, बीसीसीआई ने शेयर किया खास VIDEO


IND vs NZ: टीम इंडिया की जीत के पीछे रहे ये बड़े कारण, जानें कैसे न्यूजीलैंड ने गंवाया हैदराबाद वनडे