IND vs NZ 1st ODI: ऑकलैंड में खेला जाएगा मुकाबला, जानें कैसी होगी पिच और किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह
IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (25 नवंबर) सुबह 7 बजे शुरू होगा.
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कल (25 नवंबर) से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहला मुकाबला ऑकलैंड के ऐडन पार्क में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया पहले भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे केवल तीन में जीत हासिल हुई है. यानी ऑकलैंड में न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है.
वैसे, ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 110 बार भिड़ी हैं, इनमें टीम इंडिया ने 55 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के हिस्से 49 जीत आई है. एक मैच टाई हुआ है और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.
पिच रिपोर्ट: एडन पार्क एक रग्बी वेन्यू भी है. ऐसे में यहां कि स्ट्रेट बाउंड्री काफी छोटी हैं. यानी यहां गेंदबाज फुल लेंथ की जगह गेंदों को शॉर्ट और वाइड रखेंगे. यहां सर्वोच्च स्कोर 340 रन रहा है, वहीं निम्नतम स्कोर 73 रन रहा है. स्पिनर्स यहां ज्यादा कसी हुई गेंदबाजी करते रहे हैं. इस मैदान पर स्पिनर्स का इकोनॉमी रेट 4.79 और तेज गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 5.03 रहा है. पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए पिच का बर्ताव बराबर रहा है.
मौसम का मिजाज: शुक्रवार के दिन यहां बादल छाए रहेंगे. हवा भी लगातार चलती रहेगी. यानी गेंदबाजों को कुछ हद तक मदद मिलेगी. तापमान 18 डिग्री सेल्सियन बना रहेगा. यहां बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लॉथम, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्युसन.
यह भी पढ़ें...