Shubman Gill Sara, Sara Reaction Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कमाल कर दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल गए मैच में उन्होंने 208 रन की यादगार पारी खेली. अपनी इस मैराथन पारी में शुभमन गिल ने 19 चौके और 9 छक्के लगाए. शुभमन के इस दोहरे शतक के प्रहार के चलते भारत 8 विकेट पर 349 रन बनाने में सफल रहा. 18 जनवरी को मैच के दौरान सभी क्रिकेट फैंस की जुबान पर शुभमन गिल का नाम था. इस दौरान जब वह फील्डिंग करने आए तो दिलचस्प नजारा देखने को मिला. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान वह बाउंड्री के पास फील्डिंग कर कर रहे थे. ऐसे में वहां पर कुछ फैंस ने सारा-सारा के नारे लगाए, जिसके बाद शुभमन गिल ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उनके रिएक्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
शुभमन गिल का रिएक्शन
बुधवार को मैच के दौरान दर्शकों ने शुभमन गिल की पारी का खूब लुत्फ उठाया. लेकिन इस दौरान एक चीज ने जिसने सबका ध्यान खींचा. गिल न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बाउंड्री रोप फील्डिंग करने आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में क्रिकेट फैंस का एक धड़ा सारा, सारा के नारे लगा रहा था. शुभमन ने इस दौरान बिना कुछ कहे सिर्फ दर्शकों की तरफ हाथ हिलाया. उनके इशारे से ऐसा लगा कि वह पूछ रहे हों कौन सारा.
उड़ चुकी है अफवाह
शुभमन गिल के अफेयर कि अफवाह सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ उड़ चुकी है. कुछ समय पहले ऐसी अफवाह उड़ थी कि गिल का सारा के साथ अफेयर है. इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी शुभमन का नाम जोड़ा जा चुका है. हालांकि अब तक यह दोनों ही अफवाह साबित हुई हैं. रिलेशनशिप के इस मामले पर न तो सारा तेंदुलकर और न ही सारा अली की तरफ से कोई औपचारिक बयान दिया गया है.
शुभमन ने जड़ा दोहरा शतक
18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ 208 रन का स्कोर बनाया. उन्होंने डबल सेंचुरी 149 गेंद पर पूरी की.
वह भारत की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. शुभमन से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन वनडे में डबल सेंचुरी लगाने का करिश्मा कर चुके हैं. रोहित शर्मा विश्व के इकलौते प्लेयर हैं जिन्होंने वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 2nd ODI: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां देखें? जानिए