Hardik Pandya Bowled Controversy: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के विकेट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. हार्दिक इस मुकाबले में 28 रन के स्कोर पर डैरिल मिचेल की गेंद पर बोल्ड हुए हालांकि यह काफी नजदीकी मामला था पर थर्ड अंपायर ने भी हार्दिक को आउट करार दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर पर भड़क गए.


हार्दिक के विकेट को लेकर बढ़ा विवाद
डेरिल मिचेल की गेंद पर हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर बोल्ड हुए. हालांकि यह काफी करीबी मामला था. दरअसल, मिचेल की गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम आगे से विकेटकीपिंग कर रहे थे. इस दौरान मिचेल की गेंद लैथम के दस्तानों में गई ठीक उसी वक्त बेल्स भी गिरी जिसके बाद मैदानी अंपायरों ने यह डिसीसन थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया. थर्ड अंपायर ने कई एंगल से इसे देखा और अंत में हार्दिक को बोल्ड करार दिया.



हालांकि हार्दिक के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए. सोशल मीडिया पर यूजर्से इसके बाद हार्दिक के आउट होने की कई वीडियो और फोटो अपलोड की जिसमें यह दिखा कि गेंद बेल्स को लगने के पहले टॉम लेथम के दस्तानों में गई है. ऐसे में थर्ड अंपायर हार्दिक को आउट कैसे दे सकते हैं. फैंस ने अंपायर के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं और अंपायर को जमकर खरी खोटी सुनाई है.  





शुभमन ने पूरे किए 150 रन
भारत के लिए इस मैच में शुभमन गिल ने बल्ले से धमाल मचा दिया. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन पूरे कर लिए हैं. शुभमन की पारी के बदौलत भारत बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है. शुभमन ने आज अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया है. वहीं उन्होंने इस मुकाबले में अपना 1 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए हैं.


यह भी पढ़ें:


KL Rahul Wedding: कहां पर होगी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी? सुनील शेट्टी ने दिया संकेत