Ishan Kishan Viral: ईशान किशन ने टॉम लेथम को क्या कहा? सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
IND vs NZ 1st ODI, Viral Video: सोशल मीडिया पर ईशान किशन का वायरल वीडियो न्यूजीलैंड की पारी के दौरान का है. उस वक्त टॉम लेथम बल्लेबाजी कर रहे थे.
Social Media Viral: भारत ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत के लिए शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाया. टीम इंडिया के ओपनर ने 208 रनों की पारी खेली. इस तरह शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बने. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन यह कारनामा कर चुके हैं. वहीं, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ईशान किशन का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर ईशान किशन का वायरल वीडियो न्यूजीलैंड की पारी के दौरान का है. उस वक्त टॉम लेथम बल्लेबाजी कर रहे थे. दरअसल, कुलदीप यादव की गेंद टॉम लेथम की पैड पर लगी. जिसके बाद गेंदबाज समेत आसपास के फील्डरों ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद विकेटकीपर ईशान किशन ने विकेट के पीछे से कुछ कहा. ईशान किशन ने क्या कहा, यह कमेंटेटर्स तक को समझ नहीं आया, लेकिन फैंस को ईशान किशन का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Chad ishan kishan 😂😂
— 👌👑 (@kingstar1816) January 18, 2023
Hahaha Ishan Kishan having a laugh at Tom Latham… 😂😂 #IndvNZ
*Comms: Don’t know what is happening! 🙄 pic.twitter.com/lpUwPO3edh
भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया. दरअसल, जीलैंड के सामने 350 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कीवी टीम 49.2 ओवर में महज 337 रन बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने तूफानी पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल 78 गेंदों पर 140 रन बनाकर वापस लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े. इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने 45 गेंदों पर 57 रनों की अहम पारी खेली. इससे पहले भारत के लिए शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाया था. शुभमन गिल 208 रन बनाकर पवैलियन लौटे थे.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 1st ODI Score Live: ब्रेसवेल की तूफानी पारी के बावजूद न्यूजीलैंड हारा, भारत 12 रन से जीता