Highest Partnerships for 7th Wicket in ODIs: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को हैदराबाद में खेला गया. यहां टीम इंडिया ने 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. एक वक्त यहां टीम इंडिया एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) और मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) की रिकॉर्ड साझेदारी ने कुछ देर के लिए न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी कर दिया था.
इस मुकाबले में माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर के बीच सातवें विकेट के लिए 102 गेंद पर 162 रन की धमाकेदार साझेदारी हुई. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सातवें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. यह जोड़ी पहले नंबर पर आने से महज 16 रन से चूक गई.
जोस बटलर और आदिल रशिद के नाम दर्ज है यह रिकॉर्ड
इंग्लैंड के जोस बटलर और आदिल रशिद ने जून 2015 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में सातवें विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की थी. यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. यहां दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के अफीफ हौसेन और मेहदी हसन मिराज का नंबर आता है. इस जोड़ी ने फरवरी 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ सातवें विकेट के लिए नाबाद 174 रन की पार्टनरशिप की थी.
ब्रेसवेल और सेंटनर ने लगभग छीन ली थी जीत
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में कीवी टीम एक वक्त 131 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर के बीच 102 गेंद पर 162 रन की तेज-तर्रार साझेदारी हुई और न्यूजीलैंड की मैच में वापसी हो गई. जब कीवी टीम को जीत के लिए 33 गेंद पर 57 रन की जरूरत थी, तब सेंटनर (57) आउट हुए. इसके बाद बैक टू बैक विकेट गिरे और न्यूजीलैंड 12 रन से मैच हार गई. यहां माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन की लाजवाब पारी खेली.
यह भी पढ़ें...