Who Is Michael Bracewell: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में कमाल कर दिया. 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए मुकाबले में उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद पर 140 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी आक्रामक पारी में ब्रेसवेल ने 12 चौके और 10 छक्के उड़ाए. उनकी धुआंधार बैटिंग को देखकर ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड 350 रन का टारगेट आराम से हासिल कर लेगा. यह ब्रेसवेल ही थे जब तक क्रीज पर रहे भारत की मु्श्किलें बढ़ा दीं. आइए आप को माइकल ब्रेसवेल के बारे में विस्तार से बताते हैं.  


कौन हैं माइकल ब्रेसवेल?


माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल के चचेरे भाई हैं. वह कीवी टीम के लोअर मिडिल ऑर्डर के धमाकेदार बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के अलावा माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड अंडर-19, वेलिंग्टन और ओटैगो की टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने अभी बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है. लेकिन कम वक्त में वह आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे. भारत के खिलाफ पहले वनडे में 78 गेंद पर बनाए गए 140 रन उनकी आक्रामक शैली की पुष्टि करते हैं. वह बीते एक साल में न्यूजीलैंड का सभी फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ब्रेसवेल की खासियत धमाकेदार बैटिंग करने के अलावा वह विकेकीपिंग और ऑफ स्पिन बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं. 


ब्रेसवेल का करियर


माइकल ब्रेसवेल के लिए बीता साल यादगार रहा. उन्होंने 2022 में न्यूजीलैंड के लिए सभी फॉर्मेट में डेब्यू किया. ब्रेसवेल ने मार्च 2022 में वनडे डेब्यू किया. जून 2022 में उन्होंने टेस्ट में पदार्पण किया. वहीं जुलाई 2022 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दस्तक दी. माइकल ब्रेसवेल अबतक न्यूजीलैंड के लिए 4 टेस्ट, 17 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 178, एकदिवसीय में 462 और टी20 में 90 रन बनाए हैं. वह वनडे में सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए अब तक 2 शतक लगा चुके हैं. इस मामले में ब्रेसवेल ने एमएस धोनी की बराबरी कर ली है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी के दम पर तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड, बेस्ट बॉलिंग एवरेज में टॉप पर पहुंचे