IND vs NZ 1st ODI: अपने करियर की सबसे बड़ी और धमाकेदार पारी पर क्या बोले माइकल ब्रेसवेल? पढ़िए
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए वनडे मैच में माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन की लाजवाब पारी खेली. हालांकि फिर भी वह अपनी टीम को मैच जिताने से चूक गए.
Michael Bracewell: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के नाम रहा. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. यहां न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत भारत से लगभग जीत छीन ही ली थी लेकिन आखिरी ओवर में वह एलबीडब्ल्यू हुए और कीवी टीम के हाथ से जीत फिसल गई. मैच के बाद माइकल ब्रेसवेल ने जीत से चूकने और अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी पर प्रतिक्रिया दी.
माइकल ब्रेसवेल ने कहा, 'हम खुद को एक मौका देना चाहते थे. हमने एक अच्छी साझेदारी की लेकिन यह पर्याप्त नहीं रही. जब सेंटनर और मैं पिच पर सेट हो गए थे तो हम मैच जीतने के बारे में ज्यादा बातें नहीं कर रहे थे. हम बस मैच को दूर तक ले जाना चाहते थे और जीत का मौका बनाना चाहते थे. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी में अपनी यॉर्कर्स का अच्छा इस्तेमाल किया.'
Hyderabad hundreds. @braceyourself10 140 (78 balls) and @ShubmanGill 208 (149 balls). Scorecard | https://t.co/S2PsDT6yGW 📷 = BCCI pic.twitter.com/lWJXwGEY2v
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 18, 2023
ब्रेसवेल ने जड़े 78 गेंद पर 140 रन
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत 349 रन जड़े थे. जवाब में कीवी टीम एक वक्त 131 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर के बीच 102 गेंद पर 162 रन की तेज-तर्रार साझेदारी हुई और न्यूजीलैंड की मैच में वापसी हो गई. सेंटरन (57) के आउट होने के बाद माइकल ब्रेसवेल टिके रहे और उन्होंने 78 गेंद पर 140 रन जड़े. हालांकि वह आखिरी ओवर में आउट हो गए और इसी के साथ कीवी टीम यह मुकाबला 12 रन से हार गई.
यह भी पढ़ें...