IND vs NZ 1st ODI: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे मैच गंवा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया को 7 विकटों से हार झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम ने 47.1 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.
न्यूज़ीलैंड की इस जीत में टॉम लाथम का अहम योगदान रहा. उन्होंने 104 गेंदों में 19 चौके और 5 छक्कों की मदद से 145 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हें इस पारी क लिए ‘मैन ऑफ मैच’ अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने के बाद लाथम ने अपनी इस पारी को लेकर बात की. आइए जानते हैं क्या बोले लाथम.
गैप ढूंढने में सक्षम था
लाथम ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “यह बस उन दिनों में से एक था जब सब कुछ ठीक हो गया था. विलियमसन के साथ साझेदारी की और थोड़ा मजा किया, बस चीजों पर प्रतिक्रिया दी और इसका फायदा मिला. यह मजबूत स्थिति में होने और वे जो गेंदबाजी कर रहे थे उस पर प्रतिक्रिया देने के बारे में है. मैं गैप ढूंढने में सक्षम था.”
उन्होंने आगे कहा, “तैयारी एकदम सही रही. यह अच्छा रहा और आज बाउंड्री मारने में सक्षम थे. सुंदर की गेंद टर्न हो रही थी, उनके खिलाफ खेलना कुछ मुश्किल था. यह छोटा मैदान है और हम अंत में इसका फायदा उठा सकते थे. पता नहीं कहां से आया, यह उन दिनों में से एक था.”
न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़ में हासिल की बढ़त
वनडे सीरीज़ में पहला मैच जीतकर न्यूज़ीलैंड 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. अब सीरीज़ का दूसरा मैच 27 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा. सीरीज़ में बने रहने के लिए भारतीय टीम को इस मैच में हार में जीत हासिल करनी होगी.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: भारत के खिलाफ बांग्लादेश की वनडे टीम का ऐलान, शाकिब अल हसन की वापसी