IND vs NZ, 1st ODI: बल्लेबाजी में शुभमन ने फिर किया कमाल, लगातार दूसरे वनडे में जड़ा शतक
Shubman Gill: भारतीय टीम के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ले से एक बार फिर कमाल कर दिखाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली.
Shubman Gill Century: भारतीय टीम के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्लेबाजी में शानदार फॉर्म जारी है. शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है. यह उनका वनडे में लगातार दूसरा शतक है. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में शुभमन ने 87 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया.
1000 वनडे रन भी किए पूरे
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का 1 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने यह खास मुकाम अपनी 19वीं पारी में हासिल किया. शुभमन इसके साथ ही इमामउल हक के साथ सबसे तेज वनडे 1 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. वहीं वह भारत के ओर से यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली और शिखर धवन ने अपने 1 हजार वनडे रन 24 इनिंग्स में पूरे किए थे.
लगातार दूसरे वनडे में ठोका शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन ने लगातार दूसरे वनडे में शतक लगाया. उन्होंने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 116 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मैच में शतक ठोका है. ऐसे में शुभमन के लिए यह लगातार दूसरे वनडे में दूसरा शतक है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन ने अपनी 19वीं पारी में तीसरा वनडे इंटरनेशनल शतक लगाया है. यह शिखर धवन (17) पारियों के बाद भारत के लिए सबसे तेज तीसरा वनडे शतक है.
शुभमन गिल फिलहाल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. वह वनडे फॉर्मेट में लगातार भारत की ओर से रन बना रहे हैं. शुभमन अपने शानदर फॉर्म को देखते हुए उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 का टिकट पक्का माना जा रहा है. पिछले पांच वनडे में शुभमन के बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला है.
यह भी पढ़ें: