IND vs NZ 1st ODI: उमरान मलिक ने रफ्तार से बांधा समां, डेब्यू मैच में फेंकी 153.1 की स्पीड से गेंद
India vs New Zealand: उमरान मलिक ने आज अपना वनडे डेब्यू किया. पहले मैच में ही उन्होंने 153 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की गेंद फेंकी. वह भारत की तरफ से वनडे खेलने वाले 249 क्रिकेटर बने.
Umran Malik Bowling Speed IND vs NZ: जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज अपने वनडे करियर का आगाज किया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया. इस मैच में उमरान मलिक ने अपने चिर-परिचित अंदाज में तेज बॉलिंग की. उनकी गेंदबाजी की स्पीड देखने लायक थी. इससे पहले उमरान मलिक न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.
उमरान ने फेंकी 153.1 की स्पीड से गेंद
उमरान मलिक को अक्सर उनकी तेजी के लिए जाना जाता है. जब वह बॉलिंग रन पर आते हैं तो अक्सर आंखें इंतजार करती हैं कि वह कितनी स्पीड से गेंद डालेंगे. आज डेब्यू मैच में सभी उनकी बॉलिंग स्पीड का इंतजार कर रहे थे. न्यूजीलैंड की पारी का 16वां ओवर उमरान मलिक फेंकने आए. कीवी टीम 307 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने 153.1 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी. उस दौरान स्ट्राइक पर डारेल मिचेल थे.
शुरुआत से ही तूफानी बॉलिंग
उमरान ने 11वें ओवर में गेंदबाजी शुरू की. इस दौरान उनकी स्पीड 140 या उससे ज्यादा रही. इसके बाद जब वह अपना दूसरा ओवर लेकर आए तब उन्होंने 150 किमी के रफ्तार के कांटे को छुआ. इसके बाद तीसरे ओवर में उमरान ने डेवोन कॉनवे को आउट कर अपना पहला वनडे विकेट हासिल किया. उमरान की तेजी को देखते हुए कीवी बल्लेबाजों ने संभलकर बैटिंग की. फिर पांचवें ओवर में उमरान अपना दूसरा विकेट लिया. इस बार उन्होंने डारेल मिचेल को आउट किया. मिचेल का कैच दीपक हु़डा ने लपका. पहले 5 ओवर में उमरान ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए. मैच में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट रहा.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: घरेलू वनडे मैचों में न्यूजीलैंड की लगातार 13वीं जीत, फरवरी 2019 से नहीं गंवाया है कोई मैच
IND vs NZ 1st ODI: टॉम लाथम ने खोला शानदार पारी का राज़, बताया बैटिंग के लिए क्या था प्लान