Ind vs NZ Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से हराया. वहीं, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया. इस तरह दोनों टीमों के साथ जीत का मोमेंटम है. बहरहाल, दोनों टीमों के बीच सीरीज मं कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे भारतीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आए. वहीं, न्यूजीलैंड के ड्वोन कॉन्वे और फिन एलन जैसे बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में अपनी छाप छोड़ी.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. हालांकि, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा. यानि क्रिकेट फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार का बिना प्लान लिए मैच नहीं देख पाएंगे. गौरतलब है कि दोनों टीमें वनडे सीरीज के बाद टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मोहम्मद शमी
पहले वनडे के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, सेंटनर, ईश सोढ़ी, फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और आटा ब्रेसवेल
ये भी पढ़ें-
2019 से वर्ल्ड क्रिकेट में कायम रहा है भारतीय ओपनर्स का दबदबा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही