Yuzvendra Chahal With MS Dhoni: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी रांची पहुंच गए हैं. वहीं, इस दौरान भारतीय खिलाड़ी लगातार पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से मिल रहे हैं. टीम के स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने महेन्द्र सिंह धोनी के साथ फोटो शेयर किया है. साथ ही इस कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'अच्छी पार्टनरशिप जिंदगीभर चलती है. आपको सीखना कभी बंद नहीं करना चाहिए. खासकर, तब जब आपके पास महेन्द्र सिंह धोनी जैसे शख्स हों'


रांची स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों से मिले एमएस धोनी


भारतीय टीम के लेग स्पिनर ने माही भाई के साथ यादगार वक्त बिताया. इसके अलावा टीम इंडिया के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ भी महेन्द्र सिंह धोनी के साथ दिख रहे हैं. इस फोटो में पूर्व भारतीय कप्तान और पृथ्वी शॉ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस को फोटो काफी पसंद आ रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी रांची स्टेडियम पहुंचे, जहां भारतीय खिलाड़ी नेट्स प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान कैप्टन कूल कई खिलाड़ियों से मिले.






रांची में खेला जाएगा सरीीज का पहला टी20


बताते चलें कि शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया. वहीं, अब दोनों टीमें टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी खेलेगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है. खासकर, भारतीय टीम के लिए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: MS Dhoni से हुई 10 मिनट की बातचीत ने जितेश शर्मा का बदल दिया नजरिया, पढ़ें क्या मिली थी सलाह


Ravindra Jadeja ने 7 विकेट लेकर किया खतरनाक कमबैक, पढ़ें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर क्या कहा