Ranchi Pitch Surprised us Says Hardik Pandya: रांची में खेले गए पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने मेज़बान टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया. मेहमान टीम ने पहले खेलने के बाद भारत को 177 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में हार्दिक पांड्या की टीम निर्धारित ओवरों में 155 रन ही बना सकी. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई. 


पिच ने हमें हैरत में डाल दिया- हार्दिक पांड्या


मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, "किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी. पिच के रवैये को देखकर दोनों टीमें हैरान रह गईं. लेकिन उन्होंने इस पर बेहतर क्रिकेट खेली और इसलिए नतीजा यह निकला. वास्तव में नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी और जिस तरह से स्पिन हुई, जिस तरह उछली, उसने हमें हैरत में डाल दिया."


हार्दिक ने बताया क्या हुई गलती


हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, "लेकिन एक समय हमने वापसी कर ली थी, जब मैं और सूर्या बैटिंग कर रहे थे. पीछे देखने पर, मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रन का था. हमने खराब गेंदबाजी की और 20-25 रन ज्यादा दिए."


उन्होंने आगे कहा कि यह एक युवा टीम है और हम इससे ही सीखेंगे. उन्होंने (न्यूजीलैंड) जिस तरह से गेंदबाजी की, बल्लेबाजी की और क्षेत्ररक्षण किया, ऐसा लगा आज मैच न्यूजीलैंड बनाम वाशिंगटन सुंदर था. हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, हमें काफी आत्मविश्वास दे और यह हमें आगे बढ़ने में मदद करे. 


न्यूजीलैंड ने बनाई 1-0 की लीड


न्यूजीलैंड ने रांची टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवॉन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59) के अर्धशतकों की बदौलत 176 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर तक 155 रन ही बना सकी. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर (50) और सूर्यकुमार यादव (47) ही कीवी गेंदबाजों के सामने चुनौती पेश कर पाए.


यह भी पढ़ें-


IND vs NZ 1st T20 Highlights: भारत दौरे पर न्यूजीलैंड को मिली पहली जीत, जानिए कैसे जीता रांची टी20