India vs New Zealand 1st T20 Highlights: रांची में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया. भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की यह पहली जीत है. इससे पहले कीवी टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन टी20 सीरीज का आगाज न्यूजीलैंड ने जीत के साथ किया है. 


डेरिल मिचेल और मिचेल सैंटनर रहे जीत के हीरो


न्यूजीलैंड की इस शानदार जीत के हीरो रहे डेरिल मिचेल और मिचेल सैंटनर. मिचेल ने आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ 27 रन बटोरे और जो स्कोर 160 लग रहा था, उसे 176 पहुंचा दिया. इसके बाद गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर ने अपनी जादुई स्पिन से कमाल कर दिया. कीवी कप्तान ने अपने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट चटकाए. सबसे खास बात यह रही कि सैंटनर ने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के सामने मेडन ओवर फेंका. 


मैच का लेखा-जोखा


न्यूजीलैंड से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 15 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों पर 68 रनों की साझेदारी हुई. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने अपना पहला टी20 अर्धशतक पूरा किया, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने का मतलब था कि भारत 20 ओवरों में 155/9 पर समाप्त हो गया.


न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर, लॉरी फर्ग्यूसन और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं ईश सोढ़ी और जैकब डफी को एक-एक सफलता मिली. फर्ग्यूसन और सैंटनर ने एक-एक ओवर मेडन भी डाला.


संक्षिप्त स्कोर 


न्यूजीलैंड- 20 ओवर में 176/6 (डेरिल मिचेल नाबाद 59, डेवोन कॉनवे 52)
भारत- 20 ओवर में 155-9 (वाशिंगटन सुंदर 50, सूर्यकुमार यादव 47)


यह भी पढ़ें : 


U19 Women's T20 World Cup 2023: टीम इंडिया का फाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया खिताब की दौड़ से बाहर