IND vs NZ 1st T20I Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों में निराशा झेलनी वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. न्यूजीलैंड की कमान तो केन विलियमसन के ही हाथों में है लेकिन भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. हार्दिक पंड्या के लिए भविष्य के टी20 कप्तान बनने की दावेदारी के लिए यह बेहद शानदार मौका है.


न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए अपनी लगभग वही टीम उतारी है जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नजर आई थी, यहां ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया गया है. उधर, भारतीय टीम में कई बदलाव हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है. ऐसे में भारतीय टीम के युवा सितारों जैसे श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों के पास इस बार चमकने का मौका होगा. 
 
पिच रिपोर्ट: न्यूजीलैंड में वैसे तो अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखे जाते हैं लेकिन वेलिंग्टन की विकेट थोड़ी अलग है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 162 रन ही रहा है. यहां पिछले 7 मैचों में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ज्यादातर मौकों पर यह जीत बड़े रनों के अंतर से रही है. यानी कहा जा सकता है कि इस विकेट पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रह सकता है.


वेदर रिपोर्ट: वेलिंग्टन में आज बारिश के आसार हैं लेकिन क्योंकि भारत-न्यूजीलैंड का मैच स्थानीय समयानुसार रात में होना है, ऐसे में उस वक्त मौसम साफ रहने के अनुमान है. 


टीम इंडिया पॉसिबल प्लेइंग-11: ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.


न्यूजीलैंड पॉसिबल प्लेइंग-11: फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टीम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन.


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ: साल 2016 तक न्यूजीलैंड से एक भी टी20 नहीं जीत पाई थी टीम इंडिया, नवंबर 2017 में मिली थी पहली विजय