Washington Sundar Catch: वाशिंगटन सुंदर ने हवा में उछलकर लपका खतरनाक कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह!
India vs New Zealand: वाशिंगटन सुंदर ने रांची टी20 मुकाबले में शानदार कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट भी लिए.
India vs New Zealand Washington Sundar Catch: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. मुकाबले के लिए वाशिंगटन सुंदर ने एक खतरनाक कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया. सुंदर के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सुंदर ने पावरप्ले में दो विकेट भी लिए. इसकी वजह से टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी आसान हो पायी.
दरअसल न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. इस दौरान फिन ऐलन और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करने आए. ऐलन 35 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद मार्क चैंपमैन मैदान में पहुंचे. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए. सुंदर ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें शिकार बनाया. चैंपमैन ने एक शॉट मारा, लेकिन गेंद सुंदर की पहुंच के अंदर ही थी. लेकिन यह कैच काफी मुश्किल थी. सुंदर ने हवा में उछलकर कैच पकड़ लिया.
सुंदर के कैच का वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसे ट्विटर पर बहुत ही कम समय में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं कई फैंस ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की है.
गौरतलब है कि सुंदर रांची टी20 में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 22 रन देकर 2 विकेट झटके. सुंदरके इस प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की तूफानी पारी पर लगाम लगा दी.
WHAT. A. CATCH 🔥🔥@Sundarwashi5 dives to his right and takes a stunning catch off his own bowling 😎#TeamIndia | #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
Live - https://t.co/9Nlw3mU634 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/8BBdFWtuEu
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: एक ही ओवर में दो विकेट लेकर वाशिंगटन सुंदर ने बना दिया रिकॉर्ड, अक्षर पटेल को छोड़ा पीछे