IND vs NZ 1st T20 Weather Report: टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है. इस दौरे का पहला मैच 18 अक्टूबर, शुक्रवार को खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भारतीय फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. लेकिन बारिश इस मैच में फैंस इरादों पर पानी फेर सकती है. यह मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा और इस पहले ही मैच में बारिश विलेन का किरदार अदा कर सकती है. 18 नवंबर को वेलिंगटन में बारिश की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा वेलिंगटन का मौसम.


कैसा रहेगा मौसम


वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, 18 नवंबर को वेलिंगटन में छाता लेकर निकलना ज़रूरी है. मतलब बारिश की प्रबल संभावना है. शुक्रवार के दिन सुबह 10 बजे करीब 22 प्रतिशत बारिश की संभावना है और यह रात 10 बजे तक यह संभावना बढ़कर 76 प्रतिशत हो जाएगी. 12 बजे के बाद बारिश की ज़्यादा संभावना है. वहीं, 10-15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और आर्द्रता 52 प्रतिशत तक रहेगी. तापमान करीब 20 डिग्री रहेगा.


बारिश से धुल सकता मैच


बारिश की ये संभवना भारतीय टीम और फैंस के लिए काफी बुरी दिखाई दे रही है. बारिश के चलते यह मैच धुल सकता है. तेज़ बारिश के सामने मैच रद्द होने के सिवा कोई चारा नहीं दिखाई दे रहा है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस पहले टी20 को लेकर काफी उत्साहित है.


ऐसा है पूरा शेड्यूल


इस दौरे में तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है. जबकि, वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे.


पहला टी20 मैच- 18 नवंबर- स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला जाएगा.


दूसरा टी20 मैच- 20 नवंबर- बे ओवल माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.


तीसरा टी20 मैच- 22 नवंबर- मैकलीन पार्क, स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा.


पहला वनडे मैच- 25 नवंबर- ईडन पार्क, ऑकलैंड


दूसरा वनडे मैच- 27 नवंबर- सेडन पार्क, हैमिल्टन


तीसरा वनडे मैच- 30 नवंबर- हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च


 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: भारत के पूर्व स्पिनर का बड़ा दावा, कहा- सीएसके में जबतक धोनी हैं तबतक कोई अलग कैप्टन नहीं हो सकता


Sania And Shoaib: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने तलाक से मारी पलटी, एक साथ करेंगे नया शो, लोगों ने किया ट्रोल