तभी 7.5 ओवर में शिवम दुबे ने भारत को पहली सफलता दिलाई और गुप्टिल को 30 रनों पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मुनरो का साथ देने टीम के कप्तान विलियमसन आए और फिर दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. मुनरो लगातार तेज खेल रहे थे तभी ठाकुर ने उन्हें 116 के कुल स्कोर पर आउट किया. मुनरो 59 रन बनाकर गए.
इसके बाद टीम इंडिया को कॉलिन डी ग्रैंडहोम का विकेट 0 रन पर ही मिल गया जब जडेजा ने उन्हें आउट कर दिया. इस बीच न्यूजीलैंड की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना चुकी थी. अब कप्तान का साथ देने रॉस टेलर आए.
टेलर ने आते ही भारतीय गेंदबाजों को अटैक करना शुरू कर दिया. दोनों ने मिलकर 16.3 ओवरों में ही टीम के स्कोर 174 रनों तक पहुंचा दिया. इस बीच कोई भी भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पा रहा था. लेकिन तभी अर्धशतक जमाने वाले कप्तान केन विलियमसन को चहल ने 51 रनों पर पवेलियन भेज दिया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के लिए 61 रनों की साझेदारी की.
इसके बाद टेलर का साथ देने सेफर्ट आए लेकिन उन्हें बुमराह ने 1 रन पर ही पवेलियन भेज दिया. अब क्रीज पर सेंटनर आए और उन्होंने टेलर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. इस बीच टेलर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. दोनों ने मिलकर टीम को स्कोर को 200 के पार पहुंचाया और इस तरह न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड ने सिर्फ 5 विकेट ही खोए.
भारतीय गेंदबाजी की अगर बात करें तो बुमराह को 1, ठाकुर को 1, चहल को 1, दुबे को 1 और जडेजा को 1 विकेट मिले. इस दौरान सबसे महंगे मोहम्मद शमी रहे जिनके 4 ओवर में कुल 53 रन पड़े.