IND vs NZ 1st T20: रांची में होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 27 जनवरी से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा.
![IND vs NZ 1st T20: रांची में होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल ind vs nz 1st T20i India to face New Zealand at Ranchi know pitch and weather report IND vs NZ 1st T20: रांची में होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/941bbac79b30198b5a2a2ae2f56e5e4b1674702888014366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज शुरू होने में एक दिन बाकी है. इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया पहले ही न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज में व्हाइट वाश कर चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम के इरादे बुलंद हैं. कीवियों के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारत का दबदबा कायम रहेगा क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम भारत में बीते 11 साल से टी20 सीरीज जीत नहीं पाई है. आइए मैच से पहले आपको रांची के मौसम और पिच के बारे में बताते हैं.
कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड टी20 मैच के दिन 27 जनवरी को रांची का मौसम क्रिकेट के अनुकूल रहेगा. शुक्रवार को यहां पर दिन में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रात के वक्त इसमें गिरावट दर्ज होगी और पारा लुढ़क कर 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा. पूरे दिन और मैच के दौरान रांची में बारिश होने के कोई आसार नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला पहला टी20 मुकाबला बिना किसी बाधा के मुकम्मल होगा.
कैसा है पिच का मिजाज?
रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम भारत के दूसरे मैदानों की अपेक्षा थोड़ा अलग है. यह बड़ा मैदान हैं जहां स्पिनर्स के सफल होने का इतिहास रहा है. यहां पर धीमी गति के बॉलर जिन्हें ज्यादा टर्न मिलती है कारगर साबित होंगे. रांची में इससे पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. साल 2016 में यहां पर हुए टी20 मुकाबले में 196 रन बने थे. उसके बाद पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक बार 118 और एक बार 196 रन बनाए. रांची में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम फायदे में रह सकती है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)