IND vs NZ T20Is Head to Head: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज (27 जनवरी) से शुरू हो रही है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 22 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें लगभग बराबरी की टक्कर रही है. यहां 10 मैच भारत ने जीते हैं तो 9 मैच न्यूजीलैंड के हाथ लगे हैं. दोनों टीमों के बीच तीन मैच टाई भी हुए हैं. हालांकि पिछले 11 मुकाबलों के नतीजों को देखें तो यहां टीम इंडिया का पलड़ा साफतौर पर भारी नजर आता है.


दरअसल, पिछले 11 टी20 मुकाबलों में न्यूजीलैंड के हिस्से केवल एक जीत आई है. यहां तीन मैच टाई रहे हैं और 7 मैच भारत ने जीते हैं. इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर दो बार टी20 सीरीज हराई है और एक बार अपने घरेलू मैदानों पर कीवी टीम का क्लीन स्वीप किया है.


पिछले तीन साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया दमदार रिकॉर्ड की शुरुआत जनवरी 2020 से हुई. भारतीय टीम तब न्यूजीलैंड के दौरे पर थी. इस दौरान भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. इस सीरीज के दो मुकाबले टाई रहे थे. हालांकि न्यूजीलैंड ने इस द्विपक्षीय सीरीज का बदला टी20 वर्ल्ड कप 2021 में लिया. तब न्यूजीलैंड ने भारत को ग्रुप मैच में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.


इसके बाद नवंबर 2021 में कीवी टीम भारत दौरे पर आई. यहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. नवंबर 2022 में जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौर पर गई तो यहां भी भारत को ही जीत मिली. तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 1-0 से जीती. इस सीरीज में एक मैच टाई और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.


यह भी पढ़ें...


Hardik Pandya: शोले के 'जय और वीरू' वाले अवतार में दिखे हार्दिक और धोनी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा फोटो