IND vs NZ 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द, BCCI ने बताया मैच का नया टाइम
India vs New Zealand 1st Test: बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका. मैदान की स्थिति को देखते हुए पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है.
India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है. बेंगलुरु में भारी बारिश हुई है. इसी वजह से मैच शुरू नहीं हो सका. यहां तक की टॉस भी नहीं हो पाया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर जानकारी शेयर की है. अब टॉस मैच के दूसरे दिन गुरुवार को होगा. बीसीसीआई ने टॉस और मैच का टाइम भी बताया है.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार सुबह 9.30 बजे से टेस्ट मैच शुरू होना था. इसके लिए सुबह 9 बजे टॉस होना था. लेकिन यहां काफी बारिश हुई है. इसी वजह से टॉस तक नहीं हो सका. बेंगलुरु में रुक-रुक भी बारिश हुई है. अब बीसीसीआई ने मैच और टॉस का नया टाइम बताया है. इस मैच के लिए गुरुवार सुबह 8.45 बजे टॉस होगा. वहीं 9.15 बजे मैच की शुरुआत होगी. मैच का पहला दिन पूरी तरह से धुल गया.
दूसरे दिन सेशन का भी बदल जाएगा टाइम -
बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन सेशन का टाइम भी बदल जाएगा. दिन का पहला सेशन सुबह 9.15 बजे से 11.30 बजे तक होगा. वहीं दूसरा सेशन दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 02.25 बजे तक होगा. जबकि तीसरा सेशन दोपहर 02.45 बजे से शाम 04.45 बजे तक होगा.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने की इनडोर प्रैक्टिस -
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल समेत कई खिलाड़ियों ने मैच के पहले दिन इनडोर प्रैक्टिस की. बारिश की वजह से मैदान काफी गीला था. इसी वजह से खिलाड़ियों ने इनडोर प्रैक्टिस की. कोहली और यशस्वी मैदान से किट बैग ले जाते हुए दिखाई भी दिए थे. यशस्वी और कोहली की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. यशस्वी को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है.
🚨 Update from Bengaluru 🚨
— BCCI (@BCCI) October 16, 2024
Day 1 of the 1st #INDvNZ Test has been called off due to rain.
Toss to take place at 8:45 AM IST on Day 2
Start of Play: 9:15 AM IST #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RzmBvduPqr
Day 1 washed out in Bengaluru ☔️
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 16, 2024
No play possible after consistent rain fell throughout the day. The teams will return tomorrow for a slightly earlier start time of 9:15am local time 🏏 #INDvNZ #CricketNation
📸 BCCI pic.twitter.com/P8ifljn0EY
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस को मिला नया बॉलिंग कोच, पारस महाम्ब्रे को मिली जिम्मेदारी