IND vs NZ: पहले टेस्ट में मुश्किल में टीम इंडिया, दूसरी पारी में कोहली समेत लगे चार झटके
पहले सेशन में न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशानी में रखा जिससे कीवी टीम 175 रन से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रही.तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अंजिक्य रहाणे 25 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
वेलिंग्टन: पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम मुश्किल में है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 183 रन से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 144 रन बनाए हैं. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 39 रन पीछे है. मेज़बान टीम ने पुछल्ले बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 348 रन बनाये हैं. भारतीय टीम पहली पारी में 165 रन पर सिमट गयी थी.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अंजिक्य रहाणे 25 और हनुमा विहारी 15 रन पर नाबाद थे. इससे पहले भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 58 रन बनाये, जबकि चेतेश्वर पुजारा (11) और कप्तान विराट कोहली (19) लगातार दूसरी पारी में नाकाम रहे. अब टीम इंडिया कल चौथे दिन 144 रनों के बाद से खेलना शुरू करेगी.
That will be the end of Day 3 here in Wellington ????
Rahane & Vihari fighting hard after Mayank Agarwal's half century. Join us for Day 4 tomorrow #TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/jocMvIzEyk — BCCI (@BCCI) February 23, 2020
बोल्ट ने दिए तीन झटके सुबह अगर न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को निराश किया तो दूसरे और तीसरे सेशन में ट्रेंट बोल्ट ने भारत को झटके दिये. बोल्ट ने अब तक 27 रन देकर तीन विकेट लिये हैं, जिनमें पुजारा और कोहली के विकेट भी शामिल हैं.
पुजारा (81 गेंदों पर 11) को अत्याधिक रक्षात्मक रवैया अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. वह बीच में 28 गेंद तक छह रन पर अटके रहे और आखिर में अपनी इसी नकारात्मक बल्लेबाजी के जाल में फंस गये. उन्होंने टी-ब्रेक से पहले आखिरी गेंद पर बल्ला उठा दिया लेकिन वह उनका ऑफ स्टंप थर्रा गई. कोहली (43 गेंदों पर 19) ने सकारात्मक शुरुआत की लेकिन बोल्ट की शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करने की जल्दबाजी में वह चूक गये और विकेटकीपर वीजे वाटलिंग को पीछे कैच दे बैठे. इस तरह से कोहली की न्यूजीलैंड के वर्तमान दौरे में खराब फॉर्म जारी रही. वह इस दौरे में तीनों प्रारूपों की नौ पारियों में केवल 201 रन बना पाये हैं. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (99 गेंदों पर 58) ने अर्धशतक जमाया, लेकिन उनके साथी ओपनर पृथ्वी साव (30 गेंदों पर 14) की खराब तकनीक फिर से उजागर हुई. उन्होंने बोल्ट की गेंद पर शार्ट स्क्वायर लेग पर टॉम लैथम को कैच दिया. लैथम ने डाइव लगाकर यह कैच लिया. अग्रवाल ने सकारात्मक बल्लेबाजी की. उन्होंने टिम साउदी (41 रन देकर एक) की लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले सात चौके और स्पिनर अजाज पटेल पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया. कोहली के कहने पर अग्रवाल ने डीआरएस भी लिया था, लेकिन स्निकोमीटर से पता चला कि गेंद उनके बल्ले को स्पर्श करके गई थी. न्यूजीलैंड ने पहले पुजारा के खिलाफ और फिर विहारी के खिलाफ अपने रिव्यू गंवाये. रहाणे और विहारी ने अंतिम सेशन में बेहद सतर्कता बरती और विकेट बचाये रखने को प्राथमिकता दी जिसमें वह सफल भी रहे. इन दोनों ने अब तक 19.4 ओवर में 31 रन की साझेदारी की है. न्यूज़ीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने खूब रन बटोरे पहले सत्र में न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशानी में रखा जिससे कीवी टीम 175 रन से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रही. भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन (99 रन देकर तीन) ने सुबह के सत्र में दो विकेट लिये लेकिन काइल जेमीसन और बोल्ट सहित पुछल्ले बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों की धुनाई भी की. जेमीसन की 45 गेंदों पर 44 रन की पारी में चार छक्के शामिल हैं. उन्होंने कोलिन डि ग्रैंडहोम (74 गेदों पर 43) के साथ आठवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की. बोल्ट ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाये. भारत ने दिन की शुरुआत अच्छी की. जसप्रीत बुमराह (88 रन देकर एक विकेट) ने सुबह के सत्र की पहली गेंद पर ही वॉटलिंग (14) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. साउदी (छह) ने इशांत की बाहर जाती गेंद खेलने के प्रयास में मोहम्मद शमी को फाइन लेग पर कैच दिया. इसके बाद ग्रैंडहोम, जेमीसन और बोल्ट ने न्यूजीलैंड की बढ़त को 100 रन से कम स्कोर पर सीमित करने के भारत के प्रयासों पर पानी फेरा. इशांत ने बोल्ट का विकेट लेकर अपने करियर में 11वीं बार पारी में पांच या इससे विकेट लिये.