IND vs NZ 1st Test Day 4 Weather Report And Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. तीसरा दिन समाप्त होने तक टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर थी.
अब चौथे दिन भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड को टारगेट देना चाहेगी. मुकाबले के पहले दिन जोरदार बारिश देखने को मिली थी, जिससे बिना गेंद फिक ही दिन समाप्त करना पड़ा था. क्या अब चौथे दिन भी बारिश विलेन बनेगी? आइए जानते हैं कि कैसे रहेगा बेंगलुरु का मौसम.
चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम
बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन (19 अक्टूबर, शनिवार) बारिश के आने के आसार हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है. बारिश से न्यूजीलैंड को फायदा और टीम इंडिया को नुकसान होगा. चौथे दिन करीब 25 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. तीन दिन खत्म होने के बाद टीम इंडिया ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं है. ऐसे में अगर चौथे दिन बारिश आती है, तो टीम इंडिया हार के और करीब जा सकती है.
125 रनों से पीछे है भारतीय टीम
दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर मौजूद भारतीय टीम अभी 125 रनों से पीछे है. टीम इंडिया ने तीसरा दिन समाप्त होने तक 231/3 रन बना लिए. इस दौरान सरफराज खान 70* रनों पर नाबाद हैं. वहीं विराट कोहली दिन खत्म होने से पहले आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे.
पहली पारी में फ्लॉप हो गई थी टीम इंडिया
बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के कुल पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402/10 रन स्कोर किए. इस तरह अब टीम इंडिया दूसरी पारी में 231/3 रन बनाकर भी 125 रनों से पीछे है.
ये भी पढ़ें...