नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है. आज के दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन खास नहीं रहा. वह महज 19 रन बनाकर आउट हो गए. ट्रेंट बोल्ट ने उनका विकेट झटका. बता दें कि पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का निर्णय लिया था. वहीं पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा था कि उनकी इच्छा है कि वह विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं. उनकी इच्छा पूरी भी हुई. इससे पहले भी पहले टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में विराट कोहली 2 रन बना पाए थे.


बता दें कि इंग्लैंड दौरे के बाद से ही भारतीय कप्तान विराट कोहली विदेशी जमीन पर एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. 2018 में  इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से मात दी थी. इंग्लैंड दौरे के बाद से 6 टेस्ट में विराट कोहली ने 38 की औसत से 418 रन बनाए. जिनमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. ये आंकड़े साबित करते हैं कि भारतीय कप्तान विदेशी जमीन पर काफी समय से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं. चल रहे न्यूजीलैंड दौरे के दौरान, कोहली सभी 3 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में 9 पारियों में सिर्फ एक ही अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं.


नवंबर 2019 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से कोहली अब तक कोई बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा पाएं हैं. बता दें कि इंग्लैंड दौरे के बाद से उनकी सबसे खराब रनिंग फॉर्म है. कोहली अपने 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 2 फेज में 20 से अधिक पारियों में शतक बनाने में असफल रहे हैं. कोहली के करियर का पहला बुरा दौर फरवरी से सितंबर 2011 तक रहा जब वह लगातार 24 पारियों में शतक लगाने में असफल रहे. इस दौरान विराट कोहली ने 48 की औसत से रन बनाए. वहीं फरवरी से अक्टूबर 2014 तक 25 लगातार पारियों में कोहली ट्रिपल-आंकड़े को छूने में असफल रहे.


ये भी पढ़ें-


ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बोला- रवींद्र जडेजा 'रॉकस्टार' हैं, उनकी तरह क्रिकेट खेलना चाहता हूं


IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड की मजबूत स्थिति पर ईशांत शर्मा का ये बयान जान खुश हो जाएंगे भारतीय फैन्स