विराट कोहली के दौर में टेस्ट फॉर्मेट की राजा थी टीम इंडिया, रोहित शर्मा की कप्तानी में बिगड़ गया खेल?
IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी.
![विराट कोहली के दौर में टेस्ट फॉर्मेट की राजा थी टीम इंडिया, रोहित शर्मा की कप्तानी में बिगड़ गया खेल? IND vs NZ 1st Test Indian cricket team home test defeat in Virat Kohli and Rohit Sharma captaincy comparison विराट कोहली के दौर में टेस्ट फॉर्मेट की राजा थी टीम इंडिया, रोहित शर्मा की कप्तानी में बिगड़ गया खेल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/20/fb9288bc24c9bd44e360f9064db91f2f1729423270089582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Team Home Test Defeat In Rohit And Virat Captaincy: रोहित शर्मा की कप्तना वीली टीम इंडिया ने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच गंवा दिया. यह दोनों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला था. टीम इंडिया ने हार के साथ सीरीज की शुरुआत की. यह रोहित के दौर में टीम इंडिया की घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में तीसरी हार थी. वहीं विराट कोहली के दौर में टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर सिर्फ 2 ही टेस्ट गंवाए थे.
विराट कोहली 2014 से 2021 में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे थे. इसके बाद से रोहित शर्मा ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. कोहली के दौर में यानी करीब 7 साल के पीरिड में टीम इंडिया ने टेस्ट में घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में सिर्फ 2 हार झेली थीं. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी यानी करीब 18 महीनों के पीरियड में टीम इंडिया ने 3 घरेलू टेस्ट गंवा दिए हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 में ही दो घरेलू टेस्ट गंवा दिए हैं. इससे पहले 2024 में टीम इंडिया को हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ने 7 साल के भीतर सिर्फ 2 घरेलू टेस्ट गंवाए थे.
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हारी टीम इंडिया
बेंगलुरु में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और रोहित बिग्रेड पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402/10 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 462 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 107 रनों का टारगेट रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 110/2 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस तरह भारतीय टीम को मुकाबले में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें...
बेंगलुरु टेस्ट में हार के बीच टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, मोहम्मद शमी का दिखा एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)