IND vs NZ 1st Test: '10 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई..', कानपुर के दर्शकों ने श्रेयस को कुछ इस तरह किया चीयर अप
IND vs NZ 1st Test: कानपुर के क्रिकट फैंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में कुछ फैंस श्रेयस अय्यर को अनोखे अंदाज में चीयर अप करते नजर आ रहे हैं.
IND vs NZ 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन जब श्रेयस अय्यर ने यहां अपना डेब्यू मैच खेलते हुए शतक जड़ा तो स्टेडियम में बैठे दर्शक उनके जबरे फैन हो गए. स्टेडियम में श्रेयस को चीयर अप करते हुए कई नारे लगे.
इस दौरान कुछ फैंस 'दस रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी' के नारे लगाते भी दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
शतकवीर श्रेयस अय्यर के दीवाने हुए कानपुर बाले
— Krishna Rajawat (@KrishnaRajawa17) November 26, 2021
"दस रुपये की पैप्सी #अय्यर_भाई_सेक्सी" के जमकर लगे नारे क्या कहते हो @DrKumarVishwas भैया @rjraunac pic.twitter.com/rlGjN8jnS5
श्रेयस ने अपने पहले टेस्ट में ही जमाया शतक
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन श्रेयस ने 171 गेंद पर 105 रन की पारी खेली. उनकी यह पारी ऐसे वक्त में आई, जब टीम इंडिया को इसकी सख्त जरूरत थी. श्रेयस की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया 300 पार पहुंच पाई. इस दमदार पारी की बदौलत श्रेयस डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 16वें खिलाड़ी बन गए हैं.
चार साल पहले किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 1 नवंबर 2017 को हुए टी-20 मुकाबला उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. अब तक 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 27.61 की औसत से 580 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं. साल 2017 में ही श्रेयस को वनडे डेब्यू का भी मौका मिला. दिसंबर में श्रीलंका दौरे पर उन्हें पहला वनडे खेलने का मौका मिला. उन्होंने 22 वनडे मुकाबलों में 42.78 की औसत से 813 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.
यह भी पढ़ें..
IND vs NZ 1st Test: भारत में न्यूजीलैंड के चौथे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने टीम साउदी, ये हैं टॉप-3