IND vs NZ Michael Vaughan Tweet: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारत के खिलाफ गया, क्योंकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने दूसरे दिन टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. बता दें कि पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था और टॉस भी नहीं हो सका था. इस बीच माइकल वॉन ने ट्वीट कर भारतीय फैंस के बीच आग में घी डालने का काम किया है.


46 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
भारत की पहली पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जायसवाल (13) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए. नतीजतन, पूरी भारतीय टीम महज 46 रन पर आउट हो गई, जो घरेलू मैदान पर उसका अब तक का सबसे कम स्कोर है.


माइकल वॉन का चुभने वाला ट्वीट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "अच्छी बात देखो भारतीय फैंस, कम से कम आपने 36 रन से आगे बढ़ लिया." दरअसल, दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम केवल 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे कम स्कोर है.






हेनरी और ओरुर्के ने किया भारतीय बल्लेबजी को ध्वस्त
पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी और विलियम ओरुर्के ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ दी. मैट हेनरी ने 13.2 ओवर में 1.13 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए. जिसमें तीन मेडन ओवर शामिल थे. जबकि विलियम ओरुर्के ने 12 ओवर में 1.83 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए. जिसमें 6 मेडन ओवर शामिल थे.


यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 1st Test: 55 साल बाद टीम इंडिया की हुई इतनी बुरी हालत, न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में दिन में दिखा डाले तारे