भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे इनिंग्स में टीम इंडिया एक बार फिर बैकफुट पर नजर आ रही है. तीसरे दिन का खेल जब आज शुरू हुआ था तो न्यूजीलैंड की टीम ने भारत पर 51 रनों की बढ़त ले ली थी और टीम ने 5 विकेट खोकर 216 रन बना लिए थे. इसके बाद पहला ही विकेट वैटलिंग का गया जब बुमराह को इस मैच का अपना पहला विकेट मिला. इसके बाद अगला शिकर साउदी हुए जिन्हें इशांत ने पवेलियन भेजा. अंत में जेमिसन और ग्रैंडहोम के बीच साझेदारी हुई जहां जेमिसन ने 44 रनों की पारी खेली और ग्रैंडहोम ने 43. दोनों ने मिलकर टीम को स्कोर को 310 रनों तक पहुंचा दिया. दोनों के साथ बोल्ट ने भी 38 रन जोड़ दिए जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 348 रन बनाने में कामयाब रही.

बता दें कि न्यूजीलैंड के दोनों टेलएंडर्स ने अंत में काफी रन जोड़े जिससे टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे इनिंग्स की शुरूआत की जहां पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने टीम को अच्छी शुरूआत दी. लेकिन बोल्ट की एक शॉर्ट पिच गेंद पर शॉ अपना कैच दे बैठे वो 14 रन बनाकर पवेलियन गए.

इसके बाद क्रीज पर पुजारा और शॉ आए. दोनों ने मिलकर टीम को 78 रनों तक पहुंचाया लेकिन बोल्ट की एक गेंद को पुजारा पढ़ नहीं पाए और सीधे बोल्ड हो गए. अब टीम के लिए एक बार फिर खतरा आ चुका था जहां अग्रवाल का साथ देने कप्तान कोहली आए. विराट संभल कर खेल रहे थे लेकिन वो भी बोल्ट के एक बाउंसर गेंद को मारने के चक्कर में कीपर को कैच दे बैठे और आउट हो गए. अब टीम इंडिया के 4 विकेट 113 रनों पर गिर गए थे.

अब दो नए बल्लेबाजों से टीम इंडिया को उम्मीद थी जो रहाणे और हनुमा विहारी थे. दोनों ने धीरे धीरे कर टीम इंडिया का साथ देना शुरू किया. दोनों टीम के स्कोर को 144 रनों तक लेकर गए. जहां टीम इंडिया अभी भी 39 रन पीछे हैं. अब टीम कल चौथे दिन 144 रनों के बाद से खेलना शुरू करेगी.