IND vs NZ 1st test Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स को आउट किया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन जडेजा ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 300 से ज्यादा रन बना लिए हैं. टीम के लिए रचिन रवींद्र ने शतक जड़ा.


दरअसल न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान ग्लेन फिलिप्स नंबर सात पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 18 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके लगाए. फिलिप्स ने एक चौका और एक छक्का लगाया. इस पारी के दौरान भारत की ओर से जडेजा 63वां ओवर लेकर आए. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर फिलिप्स को बोल्ड कर दिया. 


वहीं इसके बाद मैट हेनरी भी आउट हो गए. वे नंबर आठ पर बैटिंग करने आए थे. जडेजा ने हेनरी को 65वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट कर दिया. वे भी बोल्ड हो गए. हेनरी ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए और 2 चौके लगाए.


बता दें कि न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 81 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 345 रन बनाए. टीम ने 299 रनों की बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने शतक जड़ा. उन्होंने खबर लिखने तक 125 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. रवींद्र ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. टिम साउदी 49 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्के लगाए. इससे पहले डेवोन कॉनवे 91 रन बनाकर आउट हुए.


टीम इंडिया पहली पारी में महज 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इस दौरान भारत के पांच खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए थे.


 






यह भी पढ़ें : IPL 2025: इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी पंजाब किंग्स? जानें कौन-कौन होगा रिलीज