Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान ने जड़ा पहला शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में वापसी की राह पर टीम इंडिया
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में वापसी की. जिसमें सरफराज ने शतक लगाया.
IND vs NZ 1st Test Sarfaraz Khan Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. इसका पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहली पारी में भारतीय टीम पूरी तरह बिखर गई थी. जिसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की है. इस वापसी में सरफराज खान का बड़ा योगदान रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा है.
सरफराज खान ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला शतक
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के रूप में अपना दूसरा विकेट खो दिया, जिसके बाद चौथे नंबर पर सरफराज खान क्रीज पर आए. सरफराज ने विराट कोहली के साथ 163 गेंदों पर 136 रनों की साझेदारी निभाई. विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने ऋषभ पंत के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया.
सरफराज खान ने 110 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने यह शतक 56.3 ओवर में टिम साउदी की गेंद पर चौका लगाकर बनाया. पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद सरफराज खान ने बेहतरीन खेल दिखाया और भारतीय टीम को मैच में वापस लाने में बड़ी भूमिका निभाई.
Maiden Test 💯! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
What a cracker of a knock this is from Sarfaraz Khan! ⚡️⚡️
Live ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UTFlUCJOuZ
सरफराज खान का टेस्ट करियर
सरफराज खान ने 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं. तीनों टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ हैं. इन तीन टेस्ट मैचों में सरफराज ने 79.36 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं. जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.
सरफराज खान फर्स्ट-क्लास क्रिकेट किरयर
सरफराज खान ने अब तक 51 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं. उन्होंने 51 मैचों में 70.75 की स्ट्राइक रेट से 4422 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. सरफराज खान का फर्स्ट-क्लास में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 301 रन है.