IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के नाम रहा दूसरा दिन, भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ी लाथम और यंग की जोड़ी
IND vs NZ 1st Test: भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 129 रन बना लिए.
![IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के नाम रहा दूसरा दिन, भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ी लाथम और यंग की जोड़ी IND vs NZ 1st Test second day in the name of New Zealand, the pair of Latham and Young weighed heavily on the Indian bowlers IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के नाम रहा दूसरा दिन, भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ी लाथम और यंग की जोड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/2fa7ec22c802ed08560ac16c5f36acb3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand Kanpur Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम ने शानदार वापसी की. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 258 रन था. दूसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारत को 345 रनों पर ऑलआउट कर दिया, और फिर न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया.
भारत के 345 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 129 रन बनाए लिए हैं. अब वो भारतीय टीम से 216 रन पीछे है. स्टम्प्स के समय विल यंग 75 और टॉम लाथम 50 रनों पर नाबाद लौटे. विल यंग 180 रनों की अपनी पारी में 12 चौके लगा चुके हैं. वहीं लाथम ने 165 गेंदो की अपनी पारी में चार चौके जड़े.
2017 के बाद पहली शतकीय साझेदारी
भारत के खिलाफ भारतीय सरज़मीन पर 2017 के बाद पहली बार किसी टीम ने शतकीय ओपनिंग साझेदारी की है. इससे पहले इंग्लैंड के एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स ने भारत में शतकीय ओपनिंग साझेदारी की थी.
टिम साउथी ने किया कमाल
इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए मीडियम पेसर टिम साउथी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके. भारतीय टीम ने दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. पहले दिन चार विकेट पर 258 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरे दिन 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए डेब्यू मैन श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारी खेली.
वहीं न्यूजीलैंड के टिम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. वहीं भारत के खिलाफ साउथी ने तीसरी बार यह कारनामा किया. साउथी के अलावा काइल जैमीसन ने तीन और एजाज पटेल ने दो विकेट चटकाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)