IND vs NZ 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर का खेलना तय है. कप्तान अजिंक्या रहाणे ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि कानपुर में श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. मैच एक दिन पहले कप्तान रहाणे ने कहा, 'श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. इसके अलावा टीम कॉम्बीनेशन क्या होगा, इस बारे में अभी मैं कोई खुलासा नहीं करूंगा.'


श्रेयस के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीदें पहले से ही लगाई जा रही थीं. विराट, रोहित और फिर राहुल की गैरमौजूदगी में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा था. हालांकि वे किस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. माना जा रहा है कि वे विराट कोहली की जगह चार नंबर पर उतर सकते हैं.


केएल राहुल की जगह टीम में ओपनिंग कौन करेगा?
इसका भी जवाब रहाणे ने दिया है. रहाणे ने कहा है, 'राहुल का टीम से बाहर होना निश्चित रूप से बड़ा झटका था. वे अच्छी फॉर्म में थे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था. लेकिन हमारे पास और भी खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए अच्छा खेल दिखाते रहे हैं. इसलिए मैं ओपनिंग जोड़ी के लिए ज्यादा चिंतित नहीं हूं.'


'युवाओं को मौका मिला ये अच्छी बात'
बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर रहाणे ने कहा, 'सबसे पहले हम विराट, रोहित और ऋषभ को बहुत मिस करेंगे. लेकिन युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है. जिन्हें भी इन तीन खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, वे इस मौके को भुनाएंगे और स्वतंत्र होकर खेलेंगे.


'जरूरी नहीं कि हर बार शतक लगे'
इस दौरान रहाणे ने अपने आउट ऑफ फॉर्म होने पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं. मैं टीम को क्या योगदान दे सकता हूं, फिलहाल यही मेरे दिमाग में चल रहा है. हर बार कोई खिलाड़ी शतक नहीं लगा सकता. मैं बहुत किस्मत वाला हूं कि मुझे राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है.'


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli Post: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को कह दिया 'बिल्ली', यूजर्स ले रहे मजे


Green Park Kanpur: यहां पिछले 62 साल में सिर्फ एक मैच हारी है टीम इंडिया, 1983 में मिली थी आखिरी हार