IND vs NZ: बैंगलोर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के साथ धोखा! जानें क्यों अचानक हुई ऑल आउट
India vs New Zealand 1st Test: टीम इंडिया के लिए सरफराज और ऋषभ पंत अच्छी बैटिंग कर रहे थे. लेकिन नई गेंद आने के बाद खेल बदल गया. यह पारी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
India vs New Zealand 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बैंगलोर में खेला जा रहा टेस्ट मैच दिलचस्प हो गया है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों की जरूरत है. जबकि भारत को मैच के पांचवें दिन रविवार को 10 विकेट लेने होंगे. टीम इंडिया दूसरी पारी में चौथे दिन शनिवार को 462 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उसके लिए ऋषभ पंत और सरफराज खान ने दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन भारत की इस पारी के दौरान चौथे दिन खेल अचानक बदल गया. इसका अहम कारण नई बॉल रही.
दरअसल टेस्ट मैच के दौरान गेंद को बदलने का नियम है. जब तक पुरानी गेंद चल रही थी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खूब रन बनाए. लेकिन नई गेंद ने आते ही करतब दिखाना शुरू कर दिया. उसने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को धोखा दिया और पूरी टीम ऑल आउट हो गई. भारत के लिए नई गेंद का आना सबसे बड़ा नुकसान साबित हुआ.
नई बॉल ने सरफराज-पंत का बिगाड़ा खेल -
टीम इंडिया का दूसरी पारी में चौथा विकेट सरफराज के रूप में गिरा. वे 150 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम का स्कोर 408 रन हो चुका था. लेकिन इसके बाद सरफराज आउट हो गए. उनके बाद ऋषभ पंत नर्वस 90 का शिकार हुए. पंत ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन बनाए. पंत के आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
पहली पारी में 46 रन पर ऑल आउट होने के बाद भारत का दमदार कमबैक -
टीम इंडिया पहली पारी में महज 46 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन उसने दूसरी पारी में कमबैक किया. भारत ने 99.3 ओवरों में ऑल आउट होने तक 462 रन बनाए. विराट कोहली ने 70 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल ने 35 रनों का योगदान दिया. अश्विन 15 रन बनाकर आउट हुए.
पांचवें दिन का खेल होगा दिलचस्प -
अब मैच के पांचवें दिन का खेल दिलचस्प होगा. बैंगलोर में चौथे दिन के अंत में बारिश शुरू हो गई थी. अगर पांचवें दिन भी बारिश हुई तो खेल प्रभावित होगा. इसका नुकसान न्यूजीलैंड को हो सकता है. अगर पूरे ओवर या विकेट नहीं गिरे या न्यूजीलैंड ने लक्ष्य हासिल नहीं किया तो मैच ड्रॉ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: अंपायर की वजह से गुस्सा हुए रोहित शर्मा, जानें क्यों ओवर रहते हुए भी बंद हुआ मैच