IND vs NZ 1st Test: जीरो पर आउट होने के बाद भी कोहली ने बना दिया रिकॉर्ड, धोनी रह गए पीछे
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है. जिसमें विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. मैदान पर आते ही उन्होंने एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
IND vs NZ 1st Test Virat Kohli Duck: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से खेला जा रहा है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बारिश के कारण पहला दिन बिना टॉस के ही रद्द हो गया था. इसके बाद दूसरे दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां 10 ओवर के अंदर ही भारत का ओपनिंग ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गया. इसके साथ ही विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए. इसके साथ ही विराट जैसे ही इस मैच के लिए मैदान पर उतरे, उन्होंने एमएस धोनी का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
डक आउट हुए विराट कोहली
रोहित शर्मा 6.3 ओवर में 16 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली पहले पांचवें या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. विराट कोहली 9 गेंदें खेलकर 9वें ओवर में जीरो पर आउट हो गए.
India again 10/3
— Ankur (@Ankurs20040911) October 17, 2024
Obsession with 3 wickets
#INDvsNZ #TeamIndia #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 #BBK11 #BengaluruRains pic.twitter.com/VSaYIUiwHP
विराट कोहली ने अब तक 116 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें कोहली 15 बार जीरो पर आउट हुए हैं. अगर विराट कोहली 53 रन बना लेते तो वह 9 हजार रन के क्लब में शामिल हो जाते. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 8947 रन बनाए हैं.
कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
टॉस के दौरान जैसे ही रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की लिस्ट जारी की, विराट कोहली ने एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। क्योंकि इस प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली का नाम भी था. इस मैच से पहले एमएस धोनी भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब विराट कोहली दूसरे पोजीशन पर आ गए हैं और एमएस धोनी तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. सचिन तेंदुलकर 664 इंटरनेशनल मैच खेलकर पहले नंबर पर हैं. विराट कोहली ने अब तक 536 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जबकि एमएस धोनी ने भारत के लिए 535 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें:
Ashes Series: एशेज सीरीज का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट