Watch: बारिश के बीच बाहर निकले विराट कोहली, शोर से गूंज उठा स्टेडियम; वीडियो वायरल
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस विराट कोहली को देखकर तेजी से चिल्ला रहे हैं. कोहली के दिखते ही स्टेडियम गूंजने लगता है.
Fans Crazy For Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) की एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. कोहली को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेते हुए देखा गया था. अब कोहली भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में दिखाई देंगे. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 16 अक्टूबर, बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबले का पहला सेशन बिना मैच शुरू हुए ही खत्म हो गया.
बेंगलुरू में लगातार बारिश देखने को मिल रही है, जिसके चलते मुकाबला शुरू होने में देरी हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली के मैदान के बाहर निकलते दिख रहे हैं.
कोहली को बाहर निकलता देख स्टेडियम में मौजूद फैंस जोर से चिल्लाने लगते हैं और धीरे-धीरे पूरा स्टेडिमय गूंजने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली छाते के नीचे एक छोटा सा बैग टांगकर स्टेडियम से बाहर निकल रहे हैं. कोहली के साथ यशस्वी जायसवाल भी नजर आ रहे हैं. जायसवाल किट बैग टांगे हुए दिख रहे हैं. यहां देखें वीडियो...
VIirat Kohli And @ybj_19 At Chinnaswamy Stadium, Bengaluru 💙#ViratKohli #YashasviJaiswal #INDvNZ pic.twitter.com/ebGe4wf4Yh
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) October 16, 2024
ऐसा है टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी. पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है. फिर सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 01 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.
ये भी पढ़ें...