IND vs NZ 2022: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 वर्ल्ड कप में अपना जलवा बिखेरने के बाद व्हाइट बॉल सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड पहुंच गए हैं. टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इसमें टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है. वहीं, शिखर धवन एक बार फिर वनडे टीम के कप्तान बनाए गए हैं. इस दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के वेलिंगटन पहुंचते हुए एक ट्वीट कर लिखा, ‘हैलो वेलिंगटन.'


महिला क्रिकेटर ने दिया जवाब


सूर्या के इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन ने जवाब देते हुए लिखा, ‘हेल्लो यादव.’ साथ ही उन्होंने एक हंसने वाले इमोजी भी शेयर किया. दरअसल, उनका नाम और शहर का नाम एक जैसा ही है. टीम इंडिया इस दौरे पर अपना पहला मैच वेलिंगटन में ही खेलेगी. अमांडा वेलिंगटन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस इस ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं.






 


टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इसमें टी20 सीरीज़ की शुरुआत 18 नवंबर, शुक्रवार से होगी. इसके बाद सीरीज़ का दूसरा मैच 20 नवंबर, रविवार और तीसरा मैच 22 नवंबर, मंगलवार को खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज़ का आगाज़ 25 नवंबर, शुक्रवार से होगा. सीरीज़ का दूसरा मैच 27 नंवबर, रविवार और तीसरा मैच 30 नवंबर, बुधवार को खेला जाएगा.


टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया


हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.


वनेड सीरीज़ के लिए टीम इंडिया


शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.


 


 


ये भी पढ़ें....


T20 WC 2022, Babar Azam: टी20 विश्व कप में खामोश रहा बाबर का बल्ला, फाइनल मैच में महज़ 114 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन


PAK vs ENG: Adil Rashid के नाम दर्ज हुआ श्रीसंत वाला रिकॉर्ड, टी20 विश्वकप के फाइनल में निकाला मेडन ओवर