IND vs NZ 2023: भारतीय टीम 18 जनवरी, बुधवार यानी कल से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का आगाज़ करेगी. इस घरेलू सीरीज़ का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार, इस मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. इस पूरी सीरीज़ में सभी की निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी रहेंगी. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की कर सकते हैं बराबरी
दरअसल, विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में 166* रनों की पारी खेली थी. उन्होंने भारत में खेलते हुए 10वीं बार 150 रनों आकंड़ा पार किया था. इस स्कोर के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा. वीरू ने अपने करियर में भारत में खेलते हुए 9 बार 150 का आंकड़ा पार किया था.
अह किंग कोहली की नज़र रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर होगी. रोहित शर्मा ने इंडिया में कुल 11 बार 150 रनों का आंकड़ा पार किया है. अब विराट कोहली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 150 रन बनाकर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर भारत में खेलते हुए कुल 12 बार 150 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वो इस मामले में नंबर वन पर मौजूद हैं.
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं किंग कोहली
2023 में विराट की शानदार फॉर्म दिखाई दी है. उन्होंने कुल 3 मैचों में 2 शतक लगा दिए हैं. कोहली अब अपने वनडे करियर में कुल 46 शतक जड़ चुके हैं. अब वो धीरे-धीरे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 49 वनडे शतक लगाए हैं. ऐसे में कोहली सिर्फ 4 शतकों के साथ उनका रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें...