(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ 1st ODI: वर्ल्डकप से पहले 21 मैच, टीम के लिए 31 खिलाड़ी दावेदार, जानें किसे मिल सकता है मौका
India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए 2023 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी है. विश्व कप टीम में सिलेक्ट होने के लिए 31 भारतीय खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2023 वर्ल्ड कप की तैयारी न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से शुरू कर दी है. दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला का पहला मैच आज ऑकलैंड में खेला गया जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार मिली. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रहा वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ज्यादातर ब्रेक पर हैं. भारत को 2023 विश्व कप से पहले विभिन्न टीमों के खिलाफ 21 एकदिवसीय मैच खेलने हैं. इस दौरान विश्व कप टीम के लिए 31 खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इन्हीं में से भारत को विश्व कप टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करना है. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप से भारत 44 खिलाड़ियों को आजमा चुका है. 31 खिलाड़ी अभी कतार में हैं जिनमें से 14 क्रिकेटर न्यूजीलैंड में हैं. आइए हम आपको बताते हैं किस स्थान के लिए कितने खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
शीर्ष क्रम के लिए दावेदारी
भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के लिए कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. टॉप ऑर्डर में अगर देखा जाए तो रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, पृथ्वी श़ॉ जैसे क्रिकेटर हैं. ये सभी क्रिकेट 2023 विश्व कप टीम में शीर्ष क्रम के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इनमें से कुछ क्रिकेटरों का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.
मध्यक्रम के लिए मारामारी
केएल राहुल को अगर शीर्ष क्रम में जगह नहीं मिलती है तो वह मिडिल ऑर्डर में चुनौती पेश करेंगे. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार भी दावेदारी पेश करेंगे. हालांकि राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार को अभी अपने वनडे करियर का आगाज करना बाकी है.
ऑलराउंडर्स बढ़ाएंगे चुनौती
विश्व कप टीम के लिए ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक का स्थान पक्का है. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, दीपका हुडा, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, जैसे खिलाड़ी विश्व कप टीम में ऑलराउर्स के तौर पर दावेदारी पेश करेंगे. हालांकि इनमें से कई खिलाड़ियों का चयन उनकी फिटनेस पर भी निर्भर करेगा.
ये स्पिनर्स होंगे दावेदार
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए कई स्पिनर्स भारतीय टीम में चयन के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे. आर अश्विन अगर फिट रहते हैं तो उनका भारतीय पिचों पर खेला जाना तय है क्योंकि उनके पास कई साल का अऩुभव है. उनके अलाव युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
तेज गेंदबाजों में से किन्हें मिलेगा मौका
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का दरवाजा कई तेज गेंदबाज खटखटाएंगे. अगर शमी फिट रहते हैं तो अनुभव के आधार पर उन्हें मौका दिया जा सकता है. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: ऑकलैंड वनडे में भारत पर भारी पड़ गईं ये गलतियां, जानें क्या रहे हार के बड़े कारण