India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायुपर में खेला जाएगा. यह मैच मेहमान टीम के लिए अहम है. सीरीज में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं टीम इंडिया का इरादा दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने का होगा. न्यूजीलैंड की टीम आज तक भारत में वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है. इसलिए दूसरे मुकाबले में वह जोरदार वापसी करना चाहेगी. दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. भारत जहां एक तरफ सीरीज में निर्णयायक बढ़त लेना चाहेगा वहीं न्यूजीलैंड बराबरी पर आने के लिए पूरी ताकत झोंकेगा. आइए आपको बताते हैं कि दूसरे मैच में कौन खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं. 


विराट कोहली


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. मौजूदा समय में वह शानदार फॉर्म में हैं. बीते एक महीने में वह वनडे में तीन शतक लगा चुके हैं. न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले मैच में जल्दी आउट होने वाले कोहली से दूसरे मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


शुमभन गिल


न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल सुर्खियों में हैं. बीते कुछ समय से वनडे में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है. वह भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले पहले बैटर हैं. शुभमन लगातार दो मैचों में दो शतक लगा चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में एक बार फिर वह यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे. 


माइकल ब्रेसवेल
 
माइकल ब्रेसवेल ने पहले मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारत की सांसें रोक दी थीं. उन्होंने आतिशी बैटिंग करते हुए 78 गेंद पर 140 रन की तूफानी पारी खेली थी. एक वक्त ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड 350 रन के टारगेट का पीछा आराम से कर लेगा. आखिरी ओवर में ब्रेसवेल के आउट होने के बाद भारत की जान में जान आई थी. ब्रेसवेल अपनी टीम के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में निर्णयायक भूमिका निभा सकते हैं. 


डेवोन कॉन्वे


डेवोन कॉन्वे भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में आड़े आ सकते हैं. पहले मैच में 10 रन पर आउट होने वाले कॉन्वे दूसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने न्यूजीलैंड को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उस सीरीज में कॉन्वे ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: क्या 34 साल बाद भारतीय सरजमीं पर बदलेगी कीवियों की किस्मत? न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मौका आज


Dan Christian Retires: डैन क्रिश्चियन ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे आखिरी मैच