IND vs NZ 2nd ODI: भारतीय टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ के पहले मैच में टीम ने 12 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रनों पर सिमट गई. विरोधी टीम ने 131 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद कीवी बल्लेबाज़ माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया था. ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मिचेल सेंटनर 57 रन बनाए थे. न्यूज़ीलैंड की इस बल्लेबाज़ी को देख पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर भारतीय गेंदबाज़ी से नाराज़ दिखाई दिए.
गावस्कर ने बताई टीम की कमी
सुनील गावस्कर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मेरा ऐसा मानना है कि टारगेट को डिफेंड करना हमेशा से भारतीय टीम के लिए एक समस्या रहा है. टीम रन चेज के मामले में तो काफी शानदार है, लेकिन जब बात रन बचाने की आती है, तो टीम इस मामले में ठीक नहीं कर पाती है. इंडिया की बैटिंग देखते हुए मुझे लगता है कि वो 350 रनों का पीछा आसानी से कर लेती है.”
रन डिफेंड करने में कमज़ोर है भारतीय टीम
उन्होंने आगे कहा, “हमने देखा है कि भारतीय टीम रन डिफेंड करने में काफी पीछे है. टी20 इंटरनेशनल में भी देखा गया है कि टीम 190-200 रनों तक पहुंच रही है, लेकिन उसको डिफेंड करने में नाकाम हो रही है. इससे यह साफ दिखाई दे रहा है कि टीम को अपनी गेंदबाज़ी में सुधार करने की बहुत ज़रूरत है.”
ये भी पढ़ें...