India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बारिश से प्रभावित रहा. मुकाबले में सिर्फ 12.5 ओवर का खेल हो पाया। जिसके बाद लगातार बारिश होने के चलते मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. कप्तान शिखर धवन ने भारत की अंतिम एकादश में दो परिवर्तन किए. संजू सैमसन की जगह दीपक हुडा और शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका दिया. पहले वनडे में 36 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले संजू इस मुकाबले से बाहर रहे. इसके बावजूद उन्होंने मैच खेले बगैर ही फैंस का दिल जीत लिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


बिना खेले संजू ने जीता फैंस का दिल


बारिश और खराब मौसम के चलते इस मुकाबले के लिए टॉस में देरी हुई. इस दरम्यान हल्की बूंदा-बांदी हुई. ग्राउंड स्टॉफ पिच कवर करने के लिए मैदान पर पहुंचा. संजू सैमसन दीगर भारतीय खिलाड़ियों के अलावा मैदान पर ही थे. जैसे उन्होंने ग्राउंड स्टाफ को पिच ढकने के लिए आते देखा वह खुद आगे बढ़े और कवर को हाथ में पकड़कर ग्राउंड्समैन की मदद करने लगे. यह देखकर संजू सैमसन की फैंस ने जमकर तारीफ की. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद मैच शुरू हुआ. अभी पांचवें ओवर की अंतिम गेंद फेंकना बाकी था तभी बारिश आ गई. जिसके चलते मैच रोकना पड़ा. 




रद्द घोषित किया गया मैच


हैमिल्टन में काफी देर बारिश हुई जिसके चलते मैच का समय जाया हुआ. टाइम की भरपाई करने के लिए मैच को 29 ओवर का कर दिया गया. इसके बाद फिर खेल शुरू हुआ. करीब 8 ओवर का खेल हो पाया फिर बारिश आ गई. दूसरी बार जब खेल रुका तो उस समय भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 42 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद थे. जबकि दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव 25 गेंद पर 34 रन डटे थे. हालांकि लगातार बारिश के चलते फिर आगे का खेल संभव न हो सका. जिसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया. 


यह भी पढ़ें:


VIDEO: बादशाह के गाने 'काला चश्मा' पर धोनी-पांड्या ने किया जमकर डांस, वायरल हो रहा वीडियो


Suresh Raina Birthday: टी20 और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं रैना, जानें उनके खास रिकॉर्ड्स