IND vs NZ: भारत के खिलाफ सीरीज गंवाने से बेहद निराश हैं कीवी कप्तान टॉम लाथम, मैच के बाद बताया हार का कारण
IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के बाद कीवी कप्तान टॉम लाथम ने टीम की हार का कारण बताया.
IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. सीरीज़ मे लगातार दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज़ का दूसरा मैच में रायपुर में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम गेंदबाज़ी में शानदार लय में दिखाई दी. टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए मेहमान टीम को 34.3 ओवर में 108 रनों पर आलआउट कर दिया. इस हार के बाद कीवी कप्तान टॉम लाथम ने निराशा ज़ाहिर करते हुए हार का कारण बताया.
न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “पहले बल्लेबाज़ी करना हमारा बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं था. भारतीयों ने सही एरिया में गेंदबाज़ी की और यह उन दिनों में से एक था जहां हमने जो कुछ भी करने की कोशिश की, वह काम नहीं कर सका. दूसरी ओर, भारत ने जो कुछ भी किया वह उनके लिए काम किया.”
टॉप बल्लेबाज़ नहीं कर पाए पार्टनरशिप
उन्होंने आगे कहा, “वहां कुछ टेनिस बॉल जैसा बाउंस था, कुछ अंदर आ रही थी, कुछ नीची रहीं और वहां कुछ हरकत (स्विंग) भी थी. हम शुरुआत में पार्टनरशिप नहीं कर पाए. निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने लड़ाई लड़ने की कोशिश की, लेकिन यह आसान नहीं था. हम आज पिच को देखते हुए खुद को अच्छी तरह से नहीं ढाल पाए.”
शानदार रही गेंदबाज़ी
इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ कीवी बल्लेबाज़ों पर हावी रहे. भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड को 34.3 ओवर में 108 रनों पर आउट कर दिया. इसमें मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं. इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 1-1 लिया.
ये भी पढ़ें...