India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज रायपुर में दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड के लिए सीरीज में बने रहने के लिए यह आखिरी मौका है. इसलिए मेहमानों के लिए यह करो या मरो वाला मैच होगा. अगर न्यूजीलैंड की टीम जीतती है तो वह सीरीज में बनी रहेगी. नहीं तो 34 साल बाद फिर भारत की धरती पर उसका वनडे सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा. कीवी टीम भारतीय सरजमीं पर एकदिवसीय सीरीज जीतने में नाकाम रही है. इसलिए न्यूजीलैंड के पास वनडे सीरीज जीतने की उम्मीद बनाए रखने के लिए आज आखिरी मौका है.


34 साल से सीरीज जीतने का इंतजार


न्यूजीलैंड को भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है. हालांकि अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद कीवियों की चुनौती बढ़ गई है. उसे सीरीज पर कब्जा करने के लिए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. कीवी टीम अब तक भारतीय सरजमीं पर 6 बार दिवपक्षीय सीरीज खेल चुकी है. लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड साल 1988-89 में पहली बार भारत वनडे सीरीज खेलने आया था. बीते 34 साल में न्यूजीलैंड 6 बार भारत का टूर कर चुका है. लेकिन उसे एक बार भी एकदिवसीय सीरीज जीतने में सफलता नहीं मिली. भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003-04 में रहा. तब कीवी टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची था. जहां टीवीएस कप के खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. लेकिन इस बार टॉम लाथम की टीम भारत की धरती पर इतिहास बदलना चाहती है.


भारत में न्यूजीलैंड का वनडे प्रदर्शन


न्यूजीलैंड की टीम साल 1988-89 में पहली बार भारत वनडे सीरीज खेलने आई. तब टीम इंडिया ने उसे 4 मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया. इसके बाद 1994-95 में भारत ने 5 एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड को 3-2 से शिकस्त दी. 1999-2000 की सीरीज में भी भारत की टीम भारी पड़ी. टीम इंडिया ने उस वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-2 से पीटा. साल 2010-11 में भी कीवियों का भारत में वनडे सीरीज जीतने का सपना अधूरा रहा. तब भारतीय टीम ने कीवियों को 5-0 से पटखनी दी. साल 2016-17 में खेली गई वनडे सीरीज भारत ने 3-2 से जीती. वहीं 2017-18 में भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस तरह न्यूजीलैंड बीते 34 साल में आजतक भारत में वनडे सीरीज जीत नहीं पाया है. 


यह भी पढ़ें:


Dan Christian Retires: डैन क्रिश्चियन ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे आखिरी मैच


IND vs NZ: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI में बदलाव तय, उमरान मलिक को मिल सकता है मौका