एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे पस्त हुए भारतीय बल्लेबाज, ब्लैक कैप्स ने 22 रन से मैच और सीरीज जीता
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खत्म हो चुका है जहां न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 22 रनों से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे भारत का एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. ऐसे में ब्लैक कैप्स ने भारत को मैच में 22 रनों से मात देकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. यहां टीम अब 2-0 से सीरीज जीत चुकी है. ये सीरीज 3 मैचों की सीरीज है जहां टीम इंडिया के पास अपनी साख बचाने के लिए सिर्फ एक मैच और है.
The final wicket goes! Neesham gets Jadeja caught at long off by De Grandhomme as he looks to hit out with one wicket left. Impressive innings from Jadeja can't get his team over the line. A 22 run victory to win the ODI series. Scorecard | https://t.co/6E9wqCe2kt #NZvIND pic.twitter.com/DuR5pR1mDf
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 8, 2020
भारत के लिए ओपनिंग की शुरूआत मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने की. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी जहां शॉ एक अलग रंग में नजर आ रहे थे. लेकिन दूसरे छोर से टीम इंडिया को तब झटका लगा जब 21 रनों पर ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद क्रीज पर विराट आए और उन्होंने शॉ के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 34 पर पृथ्वी भी क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.
अब पिछले मैच के हीरो श्रेयस अय्यर और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों पारी को संभाल ही रहे थे कि विराट भी क्लीन बोल्ड हो गए और टीम ने 57 के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद केएल राहुल और अय्यर दोनों धीरे धीरे पारी को खींच रहे थे. इस बीच केएल राहुल भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. अब टीम के पास ज्यादा उम्मीद नहीं बची थी. ऐसे में केदार जाधव और अय्यर ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया जिसके बाद अय्यर भी कीपर को अपना कैच दे बैठे.
💪#NZvIND pic.twitter.com/UrvDbMjTu0
— ICC (@ICC) February 8, 2020
इस तरह टीम इंडिया के एक भी बल्लेबाज के बीच साझेदारी नहीं हो पाई और टीम ने 153 रनों के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन तभी नवदीप सैनी और रवींद्र जडेजा ने जीत की उम्मीदों को उस वक्त जिंदा कर दिया जब दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद अंत में सैनी जब आउट हुए तो लगा कि टीम इंडिया हार जाएगी लेकिन अंत में जडेजा क्रीज पर बने रहे और पहले चहल और फिर बुमराह के साथ साझेदारी की. इस दौरान टीम के 9 विकेट गिर गए थे. अंत में टीम को 10 गेंदों में 23 रनों की जरूरत थी. जहां जडेजा भी आउट हो गए और न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया. यहां अय्यर ने 52, जडेजा ने 55 और सैनी ने 45 रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की अगर बात करे टीम के ओपनर्स ने बेहद अच्छी शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद एक भी बल्लेबाज केबीच साझेदारी नहीं हो पाई. न्यूजीलैंड के 5 विकेट 150 से लेकर 200 रनों के बीच गिर गए लेकिन इसके बाद टेलर ने आकर 73 रनों की पारी खेल दी और टीम के स्कोर 273 रनों तक पहुंचा दिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion