IND vs NZ 2nd ODI: रायपुर में पहली बार होगा इंटरनेशनल मैच, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार को खेला जाएगा. सीरीज में बनने रहने के लिए यह मैच कीवियों के लिए करो या मरो वाला है.
India vs New Zealand 2nd ODI Pitch And Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. रायपुर में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया गया है. सीरीज में बने रहने के लिए मेहमान टीम को यह मैच जीतना ही होगा. टीम इंडिया हैदराबाद में खेला गए पहला वनडे जीतकर श्रृंखला में 1-0 से आगे है. दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की ब्रिगेड जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी. कुल मिलाकर न्यूजीलैंड के लिए यह मुकबला करो या मरो वाला है. आइए मैच से पहले आपको रायपुर के मौसम और पिच के बारे में बताते हैं.
रायपुर के मौसम की भविष्वाणी
मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दिन 21 जनवरी को रायपुर में दोपहर बाद थोड़ी ठंडक होगी. दिन में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रात से वक्त तापमान में गिरावट दर्ज होगी और पारा लुढ़कर 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. भारत-न्यूजीलैंड मैच के दिन रायपुर मे बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इससे उम्मीद की जा रही है कि दूसरे वनडे में मौसम से संबंधित किसी तरह की बाधा नहीं पड़नी चाहिए.
रायपुर की पिच रिपोर्ट
रायपुर का विकेट अन्य भारतीय विकेटों की तरह बल्लेबाजों के अनकूल है. यहां का विकेट टी20 मैचों के समान होगा जिस पर औसत रूप से 170 रन बने थे. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा यहां की पिच धीमी होती चली जाएगी. जिसका मतलब यह हुआ कि तेज गेंदबाजों की अपेक्षा स्पिनर्स कारगर साबित होंगे. स्पिनर बॉलर मैच के दौरान धीमी और कटर जैसी गेंद का इस्तेमाल कर सकते है. रायपुर के विकेट को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी. कप्तानों की रणनीत पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने के बाद स्पिनर्स के जरिए बाद में बैटिेंग करने वाली टीम पर दबाव डालने की होगी.
यह भी पढ़ें: